[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इस बार ओपन बस परेड नहीं होगी. खिलाड़ी आईपीएल 2025 की तैयारी में जुटेंगे. आईपीएल का ओपनिंग मैच 22 मार्च को होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद भारतीय टीम का ओपन बस परेड सेलिब्रेशन नहीं होगा.
हाइलाइट्स
- इस बार नहीं होगा ओपन बस परेड सेलिब्रेशन
- टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद हुआ था भव्य स्वागत
- IPL के चलते प्लेयर्स को थकान नहीं देना चाहता बोर्ड
नई दिल्ली: भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीते 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रचा था. अब पूरे देश को अपने हीरोज का इंतजार है. हिंदुस्तान की जनता रोहित शर्मा एंड कंपनी का ठीक वैसा ही वेलकम करना चाहती है, जैसा पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद किया था. यानी ओपन बस परेड.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार हमारे चैंपियंस के लिए ओपन बस परेड जैसे कोई व्यवस्था नहीं है. आईएएनएस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हालिया जीत के बाद ऐसी कोई योजना नहीं है. सभी खिलाड़ी दुबई से अपने-अपने घरों के लिए रवाना होंगे. 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले सभी खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की मौजूदगी वाली मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में अपना प्री-टूर्नामेंट अभ्यास सत्र शुरू किया. मोहम्मद शमी की नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस महीने की शुरुआत में अपना प्री-सीजन कैंप शुरू किया था. ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार से WPL 2025 का लास्ट स्टेज होना है, इसका मतलब है कि सुरक्षा कारणों से जीत का भव्य जश्न मनाना संभव नहीं होगा.
Champions Trophy: बच्चों की तरह कूदते रहे सुनील गावस्कर, मयंती लैंगर हंस-हंसकर लोटपोट हो गई
आईपीएल का ओपनिंग मैच 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 21 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
शैम्पेन की होली… विराट ने बॉटल खोली और ऋषभ पंत को भीगो दिया, जीत के बाद बच्चों वाला सेलिब्रेशन
यहां बताना जरूरी हो जाता है कि कैरेबियाई सरजमीं पर 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम मुंबई में एक ओपन बस परेड के साथ घर लौटी थी. लाखों की संख्या में प्रशंसक मुंबई के मरीन ड्राइव पर उमड़ पड़े थे और वानखेड़े स्टेडियम के बाहर सम्मान समारोह में भी भारी भीड़ देखने को मिली थी. तब भारत ने 2007 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था.
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 20:53 IST
[ad_2]
Source link