[ad_1]
Last Updated:
Bahubali cooler : ये एक तरफ बिजली की खपत भी कम करता है, दूसरी ओर अपने पावरफुल मोटर के कारण कम समय में ही पूरे कमरे के टेंपरेचर को सर्दियों जैसा बना देता है.

कूलर
आजमगढ़. गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में अब अपने घर को चिलचिलाती धूप से होने वाली तपन से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. लोग अपने घर को ठंडा रखने के लिए आमतौर पर एयर कंडीशनर का प्रयोग करते हैं, जो बेहद खर्चीला होता है. इसके उपयोग से अधिक बिजली खर्च होती है. इसका उपयोग हमारी जेब पर भारी पड़ता है, लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपको एक ऐसे कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एसी जैसा दमदार और पावरफुल है.
लंबा एयर थ्रो
ब्लू स्टार कंपनी का ये बाहुबली कूलर आपके कमरे को कम बिजली की खपत में शिमला जैसा ठंडा बन सकता है. ये कूलर जहां एक तरफ बिजली की खपत भी काम करता है वहीं अपने पावरफुल मोटर के कारण कम समय में ही कमरे के टेंपरेचर के ठंडा बनता है. सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका मोटर बेहद पावरफुल है जिसके कारण ये एक जगह पर रहकर भी दूर तक एयर थ्रो कर सकता है.
घर को बनाए कूल
इस कूलर को चलाने के लिए किसी भी तरीके के बदलाव या तोड़ फोड़ की आवश्यकता नहीं है. ये कूलर घर के अंदर रहकर भी इंटरनल और सर्कुलेट करते हुए कमरे को ठंडा बनता है. लंबे एयरर्थों के कारण एक जगह पर रहकर ज्यादा दूर तक के एरिया को कवर कर सकता है. एक नॉर्मल एसी खरीदने के लिए 35 से 40 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ये कूलर मात्र 15 से 17 हजार रुपये में मिल जाएगा.
[ad_2]
Source link