Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नजर आ रहे गौरव खन्ना एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने रियालिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ और बिग बॉस में अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए अपना दर्द बांटा गौरव खन्ना ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि उन्हें कलर ब्लाइंडनेस है.

ख़बरें फटाफट

इस बीमारी के शिकार हैं गौरव खन्ना, ‘अनुपमा’ एक्टर का बिग बॉस 19 में छलका दर्द, घरवालों के आगे बताई आपबीतीगौरव खन्ना को कलर ब्लाइंडनेस है.

नई दिल्ली.  बिग बॉस के 19वें सीजन को काफी पसंद किया जा रहा है. इस साल के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद शामिल हैं जिनकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में इन कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी हो या इनसे जुड़े विवाद हर चीज में फैंस की दिलचस्पी बनी रहती है. टीवी के लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार अदा करने वाले गौरव खन्ना को लेकर फैंस के बीच चर्चा है कि उन्हें कलर ब्लाइंडनेस है.

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. अनुज कपाड़िया के किरदार में नजर आए एक्टर गौरव खन्ना को कलर ब्लाइंडनेस है. वो इसके बारे में पहले मास्टर शेफ और अब बिग बॉस 19 में खुलकर बात कर चुके हैं. दोनों ही रियालिटी शो के मंच पर एक्टर ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी. वो इन बातों से कतराते नहीं हैं और न ही अपनी बीमारी का नेशनल टीवी पर जिक्र करने से डरते हैं.

गौरव खन्ना को कलर ब्लाइंडनेस है

गौरव खन्ना ने कलर ब्लाइंडनेस के साथ जिंदगी गुजारने के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके लिए ट्रैफिक सिग्नल एक चैलेंज हैं. उन्हें ट्रैफिक सिग्नल समझने में दिक्कत आती है. सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के दौरान भी गौरव खन्ना ने अपनी कंडिशन के बारे में बात करते हुए बताया था कि कलर ब्लाइंडनेस की वजह से उन्हें कुछ चैलेंज फेस करने पड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने हर टास्क पूरा किया और वो इस रियालिटी शो के विनर रहे.

गौरव खन्ना न सिर्फ अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात करते हैं बल्कि वो अन्य सेलिब्रिटी को भी सामने आकर ऐसा करने के लिए प्ररित करते हैं. इसके बाद बिग बॉस के घर में उनके प्रति लोग थोड़ा ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं. हालांकि इस बीमारी का कोई पर्मानेंट सल्यूशन नहीं है, लेकिन कुछ उपाय के साथ समाधान निकाले जा सकते हैं.

Pranjul Singh

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

इस बीमारी के शिकार हैं गौरव खन्ना, ‘अनुपमा’ एक्टर का बिग बॉस 19 में छलका दर्द

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment