[ad_1]
Last Updated:
Fastest 100 Crore Movies 2025: सैयारा फिल्म की धूम तो चारों तरफ है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने 4 दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. चलिए बताते हैं fastest 100 crore movie in india. जिन्होंने …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- सैयारा ने चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है
- इससे पहले 2025 में ऐसी पांच फिल्में हैं जिन्होंने ये कामयाबी दर्ज की
- चलिए बताते हैं सैयारा का रिकॉर्ड किस फिल्म ने तोड़ा
सैयारा
शुरुआत सैयारा से ही करते हैं, जिसपर इस वक्त सबकी नजर टिकी हुई है. सभी थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं और सोशल मीडिया पर हर तीसरी रील आपको इसी से जुड़ी मिल जाएगी.मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा ने चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चार दिन के भीतर इसकी कमाई करीब 106 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. हालांकि वर्ल्डवाइड तो इसने तीसरे ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. खैर हम घरेलू बॉक्स ऑफिस के हिसाब से तेजी सी 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली फिल्मों की बात कर रहे हैं.
छावा
सैयारा ने छावा का इस मामले में रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था. ये साल 2025 की Fastest 100 Crore Movie in India बन गई. छावा ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 116 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये साल 2025 की इकलौती ब्लॉकबस्टर भी थी जिसने कई गुना कमाई करके ये रुत्बा हासिल किया.
हाउसफुल 5
इसी साल हाउसफुल 5 भी आई और इस कॉमेडी फिल्म ने 4 दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर हिट की ओर एंट्री की. अक्षय कुमार से लेकर जैकी श्रॉफ जैसे मल्टीस्टार से सजी फिल्म हाउसफुल 5 ने लेकिन कोई नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी दर्ज नहीं की थी.
रेड 2
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म साल 2018 की रेड का सीक्वल था. जिसमें एक बार फिर अजय ईमानदार पुलिस अफसर इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में लौटते हैं. रेड 2 ने स्लो कमाई करते हुए हिट का दर्जा हासिल किया था. इसे 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में 8 दिन लग गए थे.
स्काई फोर्स
हाई-ऑक्टेन एरियल एक्शन फिल्म स्काई फोर्स ने भी अच्छा खासा बिजनेस किया था. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ने दूसरे वीकेंड में जाकर 100 करोड़ का कारोबार किया था.
सलमान खान की फिल्म सिकंदर वैसे तो फ्लॉप थी लेकिन एआर मुरुगदॉस की मूवी ने 9 दिन के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
Source link