Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इस महिला क्रिकेटर में घुसी धोनी की आत्मा, 7 चौके-4 छक्के, 27 गेंद में 64 रन की मैच विनिंग पारी

रिचा घोष ने 27 गेंद में नाबाद 64 रन की ऐसी तूफानी पारी खेली कि फैंस को एमएस धोनी याद आ गए.

हाइलाइट्स

  • WPL के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रचा इतिहास
  • रिचा घोष ने खेली 27 गेंद में 64 रन की मैच विनिंग पारी
  • फिनिशिंग स्टाइल देखकर फैंस को आई एमएस धोनी की याद

वडोदरा: महिलाओं का आईपीएल यानी वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. तीसरे सीजन के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेजबान गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया. मुकाबले में रिचा घोष ने 27 गेंद में नाबाद 64 रन की ऐसी तूफानी पारी खेली कि फैंस को एमएस धोनी याद आ गए. रिचा ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. 12 रन प्रति ओवर के आस्किंग रन रेट जैसे नाजुक मौके पर आकर रिचा ने जैसा मैच फिनिश किया कि फैंस को महेंद्र सिंह धोनी याद आ गए.

‘ये तो धोनी की मिरर इमेज हैं’
महज 21 साल की रिचा की पारी के बाद फैंस ने उनकी तुलना धोनी से की, जिन्हें वाइट बॉल फॉर्मेट क्रिकेट के सबसे महान फिनिशर्स में से एक माना जाता है. एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘ऋचा घोष ने आरसीबी के लिए धोनी जैसा काम किया।’ किसी ने लिखा, ‘रिचा घोष एमएस धोनी की मिरर इमेज हैं।’ रिचा WPL में 36 की शानदार औसत और 145 के प्रचंड स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं, ऐसे में उन्हें महिला क्रिकेट का धोनी कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी. धोनी और उनके बीच और भी कई समानताएं हैं. दोनों ही क्रिकेटर्स भारत के पूर्व हिस्से से आते हैं. धोनी झारखंड के रहने वाले हैं तो रिचा घोष पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले से. दोनों के पास फिनिश करने अद्भुत ताकत है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment