Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

St. John School Ghazipur : इस स्कूली मेले में शिक्षा और मस्ती का अनोखा संगम दिखा. एक तरफ मैथ्स के टीचर बॉलीवुड क्विज करा रहे थे, दूसरी तरफ भूगोल के सर भेलपुरी बेच रहे थे, जिसका लुत्फ उठाने वालों की लाइन लगी थी.

X

इस मेले में मैथ्स टीचर बनें बॉलीवुड क्विज मास्टर, भूगोल के सर ने बेची भेलपुरी

title=जब भूगोल के टीचर ने बनाई भेलपुरी और मैथ्स की मैम ने बेची पनीर बिरयानी!

/>

जब भूगोल के टीचर ने बनाई भेलपुरी और मैथ्स की मैम ने बेची पनीर बिरयानी!

हाइलाइट्स

  • मैथ्स टीचर ने बॉलीवुड मास्टर बनकर बच्चों को एंजॉय कराया.
  • भूगोल के सर ने भेलपुरी स्टॉल लगाकर लोगों को खिलाया.
  • महिला उद्यमी ने गाजीपुर में बड़े कोर्सेज की कोचिंग लॉन्च की.

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में पढ़ाई और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिला है. यहां के सेंट जॉन्स स्कूल में लगा मेला चर्चा का विषय बन गया है. इस मेले में जहां एक तरफ मैथ्स के टीचर बॉलीवुड क्विज करा रहे थे, भूगोल के सर भेलपुरी बेच रहे थे. एक महिला उद्यमी ने गाजीपुर में बड़े शहरों वाले कोचिंग सेंटर खोलने का ऐलान किया. लोकल 18 की टीम भी इस मेले में मौजूद दिलचस्प स्टॉल्स को देखने पहुंची. यहां गणित की टीचर सुमन राय ने अपने स्टॉल पर एक अनोखा गेम रखा था, जिसमें बच्चों को बॉलीवुड गानों के लिरिक्स या मूवी डायलॉग्स सुनकर 30 सेकंड में फिल्म का नाम बताना था. सही जवाब देने वालों को गिफ्ट्स दिए जा रहे थे. इस स्टॉल को संभाल रही छात्रा प्रांजल इसकी टीम हेड थीं.

सभी को सरप्राइज गिफ्ट 

एक स्टॉल पर गिफ्ट्स की बौछार होती दिखी. यहां कोई भी खाली हाथ नहीं जा रहा था. नियम बहुत सरल था – एक डिब्बे से बॉल निकालो, जो लिखा है वही गिफ्ट पाओ. कोई बच्चा निराश न हो, इसलिए इस स्टॉल को खास तौर पर तैयार किया गया. सबसे मजेदार भेलपुरी स्टॉल था, जिसे भूगोल के टीचर रामेश्वर सर ने संभाला. उन्होंने खुद भेलपुरी बनाई और लोगों को खिलाई. इस स्टॉल पर जबरदस्त भीड़ थी. लोग भेलपुरी का लुत्फ उठा रहे थे.

टीचर ने बेची पनीर बिरयानी

जूनियर मैथ्स की टीचर ज्योति मैम ने पनीर बिरयानी का स्टॉल लगाया था, जिसे बच्चों के बीच काफी पसंद किया गया. उन्होंने खुद बिरयानी बनाई, जिसे खरीदने के लिए स्टॉल पर लंबी लाइन लगी थी. इसे संभालने की जिम्मेदारी छात्रा संध्या और सौम्या के पास थी. इस मेले का एक और बड़ा आकर्षण बना वैभव श्रीवास्तव का स्टॉल, जहां उनकी किताब ‘अंग्रेजी से डर लगता है’ की जबरदस्त बिक्री हो रही थी. ये किताब उन छात्रों के लिए लिखी गई है, जो अंग्रेजी बोलने से हिचकिचाते हैं.

homeuttar-pradesh

इस मेले में मैथ्स टीचर बनें बॉलीवुड क्विज मास्टर, भूगोल के सर ने बेची भेलपुरी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment