[ad_1]
Rishikesh Famous Restaurant: ऋषिकेश में 12 के 12 महीने भीड़ देखने को मिलती है. अगर आप भी ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं यहां के बहुत खास रेस्तरां की जानकारी. इस रेस्तरां में आपको 1-2 नहीं कुल 5 राज्यों के खाने का मजा उठा पाएंगे. वो भी बहुत कम कीमत में. इसी खासियत ही वजह से इस रेस्तरां का नाम ‘5 स्टेट्स रेस्तरां’ रखा गया है. यह रेस्तरां अपने खास मेनू के लिए काफी मशहूर है.
ऋषिकेश का 5 स्टेट्स रेस्तरां
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान इस रेस्तरां के मालिक राधे ने कहा कि ये रेस्तरां ऋषिकेश के कैलाश गेट के पास राम झूला रोड पर स्थित है. 5 स्टेट्स रेस्तरां सिर्फ खाना परोसने का स्थान नहीं है, बल्कि यह भारतीय भोजन और संस्कृति का उत्सव भी है. यहां हर उम्र और स्वाद के लोग आते हैं और पांच राज्यों के व्यंजनों का आनंद लेते हैं.
इस रेस्तरां की खासियत यह है कि यह पर्यटकों को भारतीय भोजन की विविधता और परंपरा के करीब लाता है. वहीं, इस रेस्तरां का नाम ही इसकी सबसे बड़ी विशेषता को दर्शाता है. यहां पांच अलग-अलग राज्यों की थालियां परोसी जाती हैं, जिनमें गढ़वाली, पंजाबी, गुजराती, बंगाली और साउथ इंडियन थालियां शामिल हैं.
5 राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन
5 स्टेट्स रेस्तरां में मिलने वाली 5 राज्यों की थालियों में हर राज्य के पारंपरिक व्यंजन का स्वाद लेने का मौका मिलता है. जैसे गढ़वाली थाली में मंडुए की रोटी, भट की दाल और आलू का थिंचोला जैसे स्थानीय व्यंजन मिलते हैं. पंजाबी थाली में मक्के की रोटी, सरसों का साग, और दही की लस्सी का आनंद लिया जा सकता है. राजस्थानी थाली में गट्टे, दाल बाटी चूरमा और प्याज की कचौड़ी जैसी चीज़ें मिलती हैं. वहीं, बंगाली थाली में लूची, बैंगन और कद्दू फ्राई और भात का स्वाद अनोखा होता है.
इसे भी पढ़ें – ठंड में खूब बिक रहे ये खास लड्डू, लाजवाब स्वाद के साथ देंगे शरीर को गर्माहट, कीमत सिर्फ 260 रुपये किलो
साउथ इंडियन थाली में इडली, डोसा और सांभर जैसे व्यंजन शामिल हैं. वहीं इन 5 राज्यों की थालियों की कीमत भी काफी उचित है. लगभग 250 से 350 रुपये में इनका आनंद लिया जा सकता है, जो स्वाद और गुणवत्ता के हिसाब से काफी किफायती है.
Tags: Food 18, Local18, Rishikesh news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 14:58 IST
[ad_2]
Source link