Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Womens U19 T20 WC 2025: भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. भारत की ओर से जीत में गोंगाडी त्…और पढ़ें

इस वीडियो में देखें जीत के ये सुनहरे रंग, कैसे सानिका के चौके ने रचा इतिहास

अंडर 19 टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सानिका चाल्के ने विनिंग चौका जड़ा.

हाइलाइट्स

  • भारत ने अजेय रहते हुए जीता अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप खिताब
  • फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
  • भारत ने लगातार दूसरी बार विश्व खिताब अपने नाम किया

नई दिल्ली. टीम इंडिया अजेय रहते हुए अंडर 19 महिला टी20 विश्व विजेता बनने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को एकतरफा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया.टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया. भारत इस खिताब को दो बार जीतने वाला पहला देश बन गया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की.

उदीयमान गोंगाडी त्रिशा 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं. जबकि सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की अटूट साझेदारी भी की. सानिका ने विनिंग शॉट खेला . उन्होंने चौका जड़कर भारत को ऐतिहासकि जीत दिलाई. त्रिशा ने इससे पहले गेदबाजी में भी कमाल करते हुए 15 रन पर 3 विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई. पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment