[ad_1]
बहराइच जिले के किसान हाजी बागबान पिछले कई सालों से ब्रोकली की खेती कर रहे हैं. उनका मानना है कि ब्रोकली की खेती बड़ी जमीन पर करने से ज्यादा फायदा नहीं होता. इसका मुख्य कारण है कि ब्रोकली की डिमांड मार्केट में उतनी ज्यादा नहीं होती है. लेकिन, कम जमीन पर इसकी खेती करने से अच्छा मुनाफा मिलता है. हाजी बागबान पिछले 8 से 10 सालों से लगभग 10 बिस्वा जमीन पर ब्रोकली उगा रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है. Local18 को बताया कि ब्रोकली नॉर्मल गोभी से डबल कीमत में बिकती है, जिससे यह खेती फायदे का सौदा बन जाती है. (रिपोर्टः बिन्नू/ बहराइच)
[ad_2]
Source link
Author
diginzindia