[ad_1]
2025 Holiday Calender: हम सभी साल 2025 में प्रवेश कर चुके हैं और यह जानकर आपको खुशी होगी कि आपको इस साल खूब छुट्टियां मिलने वाली है. वीकेंड के साथ नेश्नल हॉलीडे और त्योहार भी एक साथ आ रहे हैं. अगर आप इस साल ट्रिप प्लान करते हैं तो कई लोकेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. हर महीने में ही आपको काफी छुट्टियां मिल सकती है. अगर सही योजना बनाई जाए, तो लंबे वीकेंड का फायदा उठाकर कोई ट्रिप या फैमिली टाइम के लिए समय निकाला जा सकता है. आइए कैलेंडर को देखकर जानते हैं कि आप कैसे प्लानिंग कर सकते हैं…
जनवरी महीने में आपको 4 दिन की छुट्टी मिल सकती है. 11 और 12 को वीकेंड के साथ 13 और 14 को त्योहार के लिए भी छुट्टी मिल रही है. 4 दिन के लिए आप दिल्ली के आसपास के लोकेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप जयपुर, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन या किसी भी अच्छे लोकेशन को सर्च कर अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा आप मार्च में छुट्टी को पा सकते हैं. 13-14 को होली इसके बाद 15-16 यानी शनिवार और रविवार को आपका वीक ऑफ आएगा. इन 4 दिनों में भी आप खूब मस्ती कर सकते हैं. इसी महीने में 29-30 तारीख को वीक ऑफ होगा और 31 को ईद का जश्न. आप इन तीन दिन में भी खूब मस्ती कर सकते हैं.
अप्रेल की बात करें तो 10 तारीख को महावीर जयंती है और इसका अगला दिन यानी 11 को शुक्रवार है जिसमें आप लीव अप्लाई कर सकते हैं, 12-13 को तो वीक ऑफ हो जाएगा तो और अगले दिन 14 को अंबेडकर जयंती की छुट्टी मिल जाएगी. इस हिसाब से आपको इस महीने 5 दिन की छुट्टी मिल जाएगी. इसके अलावा मई में 10-11 वीकेंड के बाद 12 को बुद्ध पुर्णिमा की छुट्टी मिल रही है. जून और जुलाई में लंबी छुट्टी की प्लानिंग नहीं हो सकती है. अगस्त में आपको 8 छुट्टियां मिल सकती है, जिसमें से आपको दो लीव लेनी पड़ेगी बाकी फेस्टिवल और वीकेंड से कवर हो जाएगा. अक्टूबर में आपको 12 छुट्टियां मिल सकती है. आप कैलेंडर को देखकर छुट्टियों के मजे ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 18:56 IST
[ad_2]
Source link