[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy 2025: 36 वर्षीय विराट कोहली ऑब्स्ट्रक्टिंग-द-फील्ड आउट हो सकते थे, लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन्होंने क्रीज के भीतर पहुंचकर ऐसी हरकत की. कोहली के लिए यह मुकाबला कई मायनों में यादगार रहा.

IND vs PAK: विराट कोहली ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट हो सकते थे
Virat Kohli के दमदार 51वें शतक के बूते भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से रौंद दिया. कोहली का शतक मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहा, लेकिन 111 गेदों में 100 रन की नाबाद पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाज ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे वह सस्ते में अपना विकेट गंवा सकते थे.
दरअसल, भारत की पारी के 21वें ओवर के दौरान कोहली ने हारिस राउफ की गेंद को कवर और पॉइंट के बीच खेलते हुए तेजी से सिंगल लिया. जैसे ही वह क्रीज पर पहुंचे, अप्रत्याशित रूप से नीचे झुके और अपनी ओर आने वाले थ्रो को रोकने की कोशिश करने लगे.
कोहली की ये हरकत समझ से परी थी क्योंकि गेंद कलेक्ट करने के लिए पाकिस्तान का कोई भी फील्डर सीधे उनके पीछे नहीं था. बाबर आजम ने थ्रो को ट्रैक करना शुरू कर दिया था, लेकिन अभी भी कुछ दूरी पर थे, जिससे कोहली का एक्शन और भी हैरान करने वाला था.
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद गावस्कर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कोहली पर नाराजगी जाहिर की. भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, वह भाग्यशाली हैं कि किसी ने अपील नहीं की.’ गावस्कर ने संभावित ऑब्स्ट्रक्टिंग-द-फील्ड आउट का संकेत दिया, लेकिन जब उन्होंने थ्रो रोका तो कोहली आराम से क्रीज के अंदर पहुंच गए थे.
विराट कोहली को सुनील गावस्कर की सलाह, बताया कैसे करनी है बैटिंग, बोले- अगर ऐसा रहा तो…
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज रजा, जो गावस्कर के साथ ऑन-एयर थे. उन्होंने पिछले ओवर में ही कोहली की गेम अवेयरनेस की तारीफ की थी. वह भी हंसते हुए कहने लगे कि, ‘मैं यहां उनकी खेल-जागरूकता के बारे में बात कर रहा था और वहां वो ऐसी गलती कर रहे हैं.’
विराट कोहली ने इसके बाद मैच को अपने लिए यादगार बना दिया. वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 14000 वनडे रन तक पहुंचने वाले क्रिकेट इतिहास के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने. मैच शुरू होने से पहले वह सिर्फ 15 रन पीछे थे. इसी के साथ कोहली ने अपने हमवतन और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बनने का तमगा हासिल किया.
New Delhi,Delhi
February 24, 2025, 07:30 IST
[ad_2]
Source link