Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mahabharata AI Version: ‘महाभारत’ ओटीटी पर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. खास बात यह है कि इस ‘महाभारत’ को आप फ्री में ही देख सकेंगे. इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ख़बरें फटाफट

इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘महाभारत’, फ्री में देख सकेंगे आप, नहीं लगेगा एक भी पैसा, बस करना होगा ये काम‘महाभारत’ का एआई वर्जन ओटीटी पर होगा रिलीज.

मुंबई. ‘महाभारत’ की कहानी एक बार फिर से ओटीटी और छोटे पर्दे पर दिखाई देगी. ‘महाभारत’ का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर रिलीज होगा. यह सीरीज बहुत जल्द नेशनल टीवी पर भी प्रसारित की जाएगी. इस नई सीरीज को एआई की मदद से फिर से बनाया गया है. इस सीरीज का डिजिटल प्रीमियर 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर होगा. इसके बाद 2 नवंबर से हर रविवार दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा.

प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने एक बयान में कहा, “प्रसार भारती हमेशा से राष्ट्रीय और सांस्कृतिक महत्व की कहानियों को हर भारतीय घर तक पहुंचाता रहा है. लॉकडाउन के दौरान मूल महाभारत के पुनः प्रसारण ने हमें याद दिलाया कि ये कथाएं परिवारों और पीढ़ियों को कितनी गहराई से एक साथ जोड़ती हैं. महाभारत का यह एआई वर्जन दर्शकों को भारत के सबसे महान महाकाव्यों में से एक का अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है, जो परंपरा का सम्मान करते हुए कहानी कहने में अत्याधुनिक तकनीक को अपनाता है. इस आधुनिक प्रसारण में विकास और विरासत के एक साथ आने की अभिव्यक्ति है.”

‘महाभारत’ का पोस्टर.

यह प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ की भावना को मूर्त रूप देता है, जो दर्शाता है कि कैसे कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क और भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के साथ मिलकर विरासत और नवाचार को आगे बढ़ाया जा सकता है.

कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के ग्रुप सीईओ और संस्थापक विजय सुब्रमण्यम ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “लाखों भारतीयों की तरह मैं भी हर रविवार को टेलीविजन पर क्लासिक महाभारत देखकर बड़ा हुआ हूं. यह एक ऐसा अनुभव था जिसने मेरी कल्पना और हमारी संस्कृति से मेरे जुड़ाव को आकार दिया. महाभारत के साथ हमारी आशा आज की पीढ़ी को एक ऐसी सीरीज देना है, जो उतनी ही गहन और संयुक्त हो जितनी कि यह हमारे लिए थी, लेकिन आज की तकनीक की संभावनाओं के माध्यम से बताई गई है. यह भक्ति और प्रगति के साथ मिलकर कुछ ऐसा रचने के बारे में है जो परंपरा में गहराई से निहित हो और दूरदर्शी हो.”

बिना पैसे खर्च ऐसे ले वेव्स का सब्क्रिप्शन

वेव्स प्रसार भारती का आधिकारिक ओटीटी प्लेटफॉर्म है. यह भारत की संस्कृति, समाचार और मनोरंजन के समृद्ध ताने-बाने को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाता है. इसके सब्क्रिप्शन के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करके आप इसे सब्राइब कर सकते हैं.

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘महाभारत’, फ्री में देख सकेंगे आप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment