Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ईडन गार्डंस में अभिषेक का तूफान…43 गेंद बाकी रहते जीता भारत

अधिक पढ़ें

IND vs ENG 1st T20 Highlights: भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रन की धमाकेदार पारी खेली. विकेटकीपर संजू सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव का खाता भी नहीं खुला. तिलक वर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि हार्दिक पंड्या ने नाबाद 3 र बनाए. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्या की कप्तानी में भारत की यह लगातार सातवीं टी20 जीत है.

भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 में 24 बार भिड़ चुकी हैं. जहां भारत ने 13 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने 11 मैचों में बाजी मारी है. भारत अपने घर पर इंग्लैंड से 11 टी20 खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 6 में जीत मिली है जबकि 5 मुकाबलों में इंग्लैंड विजयी रहा है. इस मैच से पहले दोनों टीमें कोलकाता में एक टी20 खेल चुकी हैं जहां इंग्लैंड ने बाजी मारी थी.यह टी20 मैच साल 2011 में खेला गया था.तब इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया था.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment