Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जॉर्डन के साल्ट शहर में तलत अल-कुद्स रेस्तरां ने ईरान-इजराइल टकराव के मिसाइल फायरिंग को लाइव देखने के लिए ‘रिजर्वेशन’ ऑफर किया है, जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है.

ईरान-इजरायल युद्ध का लाइव नजारा देखना चाहते हैं? जॉर्डन के इस होटल में मिल रहा ऑफर, सामने से मिसाइलें टकराती हुई दिखेंगी

हाइलाइट्स

  • जॉर्डन के कैफे से ईरान-इजरायल युद्ध का नजारा.
  • मिसाइल को टकराता हुआ लाइव देख रहे हैं.
  • जॉर्डन के साल्ट शहर में स्थित है ये कैफे.

मध्य पूर्व में इस वक्त हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. एक ओर ईरान और इजराइल के बीच बढ़ता टकराव, दूसरी ओर जनता का इस जंग को लेकर बदलता नजरिया. लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है. जॉर्डन के साल्ट शहर (Salt City) में स्थित तलत अल-कुद्स रेस्तरां और कैफे (Talat Al-Quds Restaurant and Cafe) ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस कैफे ने लोगों को मिसाइल वॉचिंग का अनुभव देने के लिए ‘रिजर्वेशन’ ऑफर किया है, ताकि वे ईरान और इजराइल के बीच होने वाली रॉकेट और मिसाइल फायरिंग को लाइव देख सकें. यह कैफे जिस जगह स्थित है, वहां से सीमा के कुछ हिस्सों का दृश्य दिखाई देता है. ऐसे में उन्होंने इस मौके को एक अलग एंगल से देखा और सोशल मीडिया पर इसका प्रचार भी शुरू कर दिया.

@view_alquds नाम के इस इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयर की गई है, ऐसा लग रहा कि उन्होंने युद्ध को “इवेंट” बना दिया है और उस पल को एन्जॉय कर रहे हैं. पोस्ट का कैप्शन दिया कि “ईरान और इजराइल के बीच होने वाली ‘आतिशबाज़ी’ देखने के लिए अपनी सीट बुक कराएं.” इसमें कैफे के एक व्यू पॉइंट की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जहां बैठकर लोग सीमावर्ती क्षेत्रों को देख सकते हैं. पोस्ट को सोशल मीडिया पर जैसे ही लोगों ने देखा, तुरंत ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment