[ad_1]
Last Updated:
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज की आशीष नेहरा खुश रहने की सलाह ने मुश्किल दौर में उनकी काफी मदद की. पंत 30 दिसंबर, 2022 की रात को दिल्ली-देहरादून मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हुए थे.

भारतीय क्रिकेटर पंत का छलका दर्द.
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत को आशीष नेहरा की सलाह से मदद मिली.
- पंत ने दुर्घटना के बाद खुश रहने की सलाह मानी.
- पंत ने सर्जरी के बाद एक साल रिहैबिलिटेशन किया.
नई दिल्ली. आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खतरनाक कार दुर्घटना से बचने के बाद आशीष नेहरा के मार्गदर्शन और प्रभाव को स्वीकार करते हुए सोमवार को कहा कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज की ‘खुश रहने’ की सलाह ने मुश्किल दौर में उनकी काफी मदद की. पंत 30 दिसंबर, 2022 की रात को दिल्ली-देहरादून मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हुए थे.
पंत ने सीआईआई पूर्वी क्षेत्र के ‘इंटरैक्टिव सत्र’ – ‘इंडिया@100: लीडरशिप इनसाइट फ्रॉम द स्पोर्ट्स इकोनॉमी’ के दौरान कहा, ‘‘मुझे आशीष नेहरा की एक सलाह से काफी फायदा हुआ था. वह मेरे क्लब के सीनियर भी हैं. वह मेरे पास आए और मुझे देखा और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे बहुत चोटें लगी हैं. मैं बस एक चीज कर सकता हूं और वह है खुद को खुश रखना. उन्होंने मुझे ऐसी सोच रखने की सलाह दी जिससे मुझे खुशी मिलती है.’’
IPL खेलने पाकिस्तान से आया था भारत, आते ही टीम को बनाया चैंपियन, 10 लाख रुपए भी ले उड़ा
पंत ने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सलाह सच में मेरे लिए बहुत उपयोगी रही और इसने मुझे अपनी चोट से उबरने में काफी मदद की. मैं बचपन से ही दिन-रात क्रिकेट खेलता रहा हूं और चोट से उबरने के दौरान खुद को एक जगह पर स्थिर रखना मेरे लिए सबसे मुश्किल था. मेरे स्थिति ऐसी थी कि मैं खुद से ब्रश भी नहीं कर पा रहा था. मुझे यह स्वीकार करना पड़ा कि मैं एक या दो दिन में इससे निपट नहीं पाउंगा. मैंने खुद को संयमित रखा और मन में नकारात्मक भाव को हावी नहीं होने दिया. ’’
पंत को सर्जरी के बाद एक साल के कड़े रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ा. उन्होंने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और फिर अमेरिका में टी20 विश्व कप में अपनी अंतरराष्ट्रीय वापसी की. फिलहाल वह लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे हैं और टीम के लिए कप्तानी भी कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link