Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

उत्तराखंड-कश्मीर नहीं…नए साल पर यूपी में यहां पहुंचे, चारों तरफ होगी शांति, दिखेंगे बेहद सुंदर नजारे

Best Place to Visit in UP: नया साल आते ही लोग घूमने का प्लान बनाने लग जाते हैं. पर बहुत बार कम समय को देखते हुए हम चाहकर भी ट्रैवल नहीं कर पाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आप इस बार यूपी में घूमने का प्लान बना सकते हैं.

यूपी के मऊ जिले के बलिया मोड़ के चंद्रभानपुर स्थित रोज गार्डन घूमने के लिए बेस्ट है. शांत और खुशबू वाला वातावरण से हर किसी के दिलों को भा जाता है. रोज गार्डन में सभी तरह सभी रंगों के गुलाब खिले हुए हैं जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.

यूपी में नए साल पर कहां घूमे
मऊ जिले के बलिया मोड़ के पास यह रोजगार धन सैकड़ों बीघा में बना यह पार्क बेहद ही खूबसूरत है. रंग-बिरंगे गुलाब के फूल सभी को आकर्षित करते हैं तो वहां पहुंचते ही उसकी खुशबू आपके नए साल के जश्न में चार चांद लगा देगी. अभिषेक सिंह ने बताया कि परिवार के साथ घूमने के लिए यह जगह काफी बेहतर है. मऊ के इस रोज गार्डन को विकास पुरुष कल्पनाथ राय द्वारा बनाया गया है.

बच्चों के साथ भी घूम सकते हैं आप
यह रोज गार्डन लोगों के आकर्षण का केंद्र है. नए साल पर में लोग यहां खूब आते हैं और काफी चहल पहल रहती है. यहां पर रोज गार्डन के एक किनारे पर फव्वारा भी लगा है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है. नए साल में लोग यहां खूब आते हैं और काफी चहल पहल रहती है. यहां पर रोज गार्डन के एक किनारे पर फव्वारा भी लगा है, जो लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित करता है. साथ ही यहां तमाम प्रकार के झूले लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें – किसी स्वर्ग से कम नहीं है यह हिल स्टेशन…खूबसूरती ऐसी शिमला-मनाली भी फेल, झरने देख आ जाएगा मजा

1 दिन में ही आ जाएगा मजा
यहां घूमने के लिए आपको न ज्यादा छुट्टी लेनी होगी और न ही ज्यादा खर्च आएगा. ऐसे में अगर आप भी नए साल पर किसी शांत जगह पर घूमना चाहते हैं तो मऊ में रोज गार्डन में पहुंच जाओ.

Tags: Local18, Travel 18, UP news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment