Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Famous Puri Shop In Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खाने-पीने के लिए बहुत कुछ मिलता है. यहां मिलने वाली पूड़ी को एक बार खा लिया तो आप सालों तक तारीफ करेंगे.

X

उत्तर प्रदेश में मिलती है सबसे लाजवाब पूड़ी-सब्जी…30 रुपये में भर जाएगा पेट, स्वाद बहुत लाजवाब

पप्पू पूड़ी वाले, लखनऊ 

Famous Puri Shop In Lucknow: उत्तर प्रदेश की गली-गली में आपका लाजवाब जायका मिल जाएगा. खासतौर पर लखनऊ में मिलने वाले खाने का कोई जवाब नहीं है. यहां एक दुकान ऐसी भी है जहां की पूड़ी खाने के लिए लोग दीवाने हैं. पप्पू पूड़ी वाले इस समय लखनऊ में बहुत मशहूर हैं. यहां मिलती है लखनऊ की सबसे अच्छी पूड़ी कचौड़ी. पप्पू पूड़ी वाले की दुकान लखनऊ के हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर मौजूद है. यहां पर पूड़ी खाने वालों की सुबह से ही लाइन लग जाती है.

यहां मिलने वाली पूड़ी का नहीं कोई जवाब
पप्पू पूड़ी वाले की दुकान पर छात्रों का भी जमावड़ा सुबह से ही पूड़ी खाने के लिए लग जाता है. दुकान सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाती है और देर शाम तक चलती रहती है. इस दौरान यहां पर भारी संख्या में पूरी खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. यहां पर पूड़ी का क्रेज ऐसा कि जो भी एक बार भी यहां की पूड़ी खा लेता है, वह दोबारा यहीं की पूड़ी खाने आता है.

30 रुपये में भर जाएगा पेट
यहां मिलने वाली पूड़ी छोले और उसमें आलू की सब्जी डालकर 30 रुपये में मिलती है. इसके साथ ही सलाद और अचार भी दिया जाता है. पप्पू पूड़ी वाले की सबसे खास बात यह है कि यहां की पूड़ी बिल्कुल गर्म और ताजी होती है.

इसे भी पढ़ें  – यूपी में यहां मिलते हैं 10 रुपये में 2 समोसे…सबसे बेस्ट होता है स्वाद, शाम होते ही लग जाती भीड़

खास मसालों का होता है इस्तेमाल
पप्पू पूड़ी वाले ने पीछे एक कमरे में स्टैंड लगाकर लोगों के खड़े होकर खाने की भी व्यवस्था की हुई है. लोग अपनी पूड़ी और सब्जी का प्लेट लेकर यहीं खड़े होकर सुकून से खा लेते हैं. यह पूरी खा रहे ऋतिक शर्मा बताते हैं वो रोजाना कोचिंग जाने से पहले यहां खाना खाते हैं. ऋतिक बताते हैं उनके यहां की पूरी का बिल्कुल घर जैसा स्वाद देती है. इसमें कम तेल मसाला यूज होने के कारण नुकसान भी नहीं करती है.

homelifestyle

उत्तर प्रदेश में मिलती है सबसे लाजवाब पूड़ी-सब्जी…30 रुपये में भर जाएगा पेट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment