[ad_1]
05
दरअसल, उदित नारायण की भतीजी की शादी थी. वह अपनी पत्नी दीपा के साथ शादी में शामिल होने पटना गए थे. शादी से लौटकर वह होटल के कमरे में सोने की तैयारी ही कर रहे थे कि तभी करीब 100-150 लोग उनके होटल के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. वह लोग उदित नारायण पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. मामला बिगड़ता देख होटल स्टाफ उदित नारायण के पास आया और उन्हें लोगों की शिकायत के बारे में बताया. स्टाफ ने कहा- ‘कुछ लोग आए हैं, जिनका कहना है कि उनके साथ एक महिला है जो आपकी पत्नी है.’ उदित नारायण ने जवाब दिया, ‘मेरी एक ही पत्नी है, जो अभी कमरे में मेरे साथ है. कोई और पत्नी होने का सवाल ही नहीं उठता.’ फोटो साभार-@uditnarayanmusic/Instagram
[ad_2]
Source link