[ad_1]
Last Updated:
Nargis Dutt Death Anniversary: हिंदी सिनेमा में नरगिस ने हर तरह के रोल निभाए थे. आज उनकी पुण्यतिथि पर इडंस्ट्री का हर शख्स उन्हें याद कर रहा है.संजय दत्त ने भी मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.भाव…और पढ़ें

संजय की ये पोस्ट वायरल हो रही है
हाइलाइट्स
- संजय दत्त ने मां नरगिस को याद कर इमोशनल पोस्ट शेयर की.
- नरगिस की पुण्यतिथि पर संजय ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा कीं.
- फैंस संजय दत्त के पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रहीं नरगिस दत्त आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए गए किरदार लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. आज मां की पुण्यतिथि पर बेटे संजय दत्त ने अपनी मां की यादों को ताजा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. उनका ये भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस की आज यानी शनिवार को पुण्यतिथि है. उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘मदर इंडिया’, ‘बरसात’, ‘अंदाज’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘चोरी-चोरी’, ‘आग’ समेत कई हिट फिल्में दीं. उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. साल 1981 में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था. पुण्यतिथि पर उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त ने मां को याद किया और तस्वीरें साझा करते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा.
वायरल हो रहा संजय दत्त का पोस्ट
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर मां नरगिस की तीन तस्वीरें शेयर कीं. तीनों ही तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं. पहली तस्वीर में नरगिस नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वह और उनकी बहन प्रिया दत्त काफी छोटी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनकी मां नरगिस और पिता संजय उनके साथ मस्ती कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर में वह अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं और बराबर में मां नरगिस खड़ी हैं.

संजय दत्त की ये पोस्ट वायरल हो रही है
मां को याद कर भावुक हुए संजू बाबा
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, ‘भले ही वह अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है।” फैंस उनके पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. नरगिस पर कई किताबें लिखी गई हैं. इस कड़ी में मशहूर लेखिका किश्वर देसाई की किताब ‘डार्लिंगजी: द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त’ में उनकी प्रेम कहानी का जिक्र किया गया है.
बता दें कि इस किताब के मुताबिक, फिल्म ‘मदर इंडिया’ में एक सीन को शूट करने के लिए सेट पर असली आग लगाई गई थी. यह आग पुआल के ढेर में लगती है, जिसमें नरगिस को कूदना होता है. उन्हें बचाने सुनील दत्त जाते हैं, जो फिल्म में उनके बेटे बने हैं। लेकिन, अचानक आग बेकाबू हो जाती है और शूट एक हादसे में बदल जाता है और उसकी लपटें नरगिस को छूने लगती हैं। डर के मारे सभी पीछे हटने लगते हैं। लेकिन सुनील दत्त अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लेते हैं. इस दौरान वह खुद भी बुरी तरह झुलस गए थे. इस घटना के बाद नरगिस का नजरिया बदल गया और उन्हें सुनील में एक सच्चा जीवनसाथी दिखने लगा। दोनों ने 11 मार्च, 1958 में शादी कर ली.
[ad_2]
Source link