[ad_1]
Last Updated:
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने साल लगभग 6 साल एक-दूसरे को डेट किया. 2023 में दोनों का ब्रेकअप हुआ. अब रोहमन ने सुष्मिता को डायमंड गिफ्ट करने के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी हैसियत बताई.

हाइलाइट्स
- रोहमन शॉल सुष्मिता सेन को 22 कैरेट हीरा नहीं दे सकते.
- सुष्मिता सेन ने खुद को 22 कैरेट हीरे की अंगूठी गिफ्ट की.
- सुष्मिता सेन की हीरे की अंगूठी आशा और सशक्तिकरण का प्रतीक है.
रोहमन शॉल ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के हीरा यानी डायमंड के प्रति प्यार को बताया. रोहमन से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सुष्मिता को हीरा गिफ्ट किया है या उनसे हीरा गिफ्ट में मिला है. उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “जिस हिसाब के उनको हीरे पसंद हैं, अभी मेरी औकात नहीं इतना बड़ा खरीदने की. तो जिस दिन उस लायक बनूंगा, इंशाल्लाह जरूर.”
सुष्मिता सेन ने खुद को गिफ्ट की थी हीरे की अंगूठी
सुष्मिता सेन डायमंड रिंग को मानती है उम्मीद और सशक्तिकर का सिंबल
सुष्मिता सेन ने आगे कहा था, “मेरे लिए, मेरी हीरे की अंगूठी उम्मीद और सशक्तिकरण का प्रतीक है. मुझे विश्वास है कि सभी महिलाओं को स्वतंत्र होना चाहिए, खासकर आर्थिक रूप से.” सुष्मिता सेन ने कभी शादी नहीं की. उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने के बाद अपनी दो बेटियों- रेनी और अलीशा, को गोद लिया.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link