Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


परेश रावल ने एक बार फिर पेशाब पीने वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि आखिर उनके कहने का क्या मतलब था. साथ ही अक्षय कुमार को कलीग कहने पर भी रिएक्ट किया है.

‘उन्हें पिलाया नहीं…’, परेश रावल ने पेशाब पीने वाले बयान पर कही धधकती बात, मजाक उड़ाने वालों को लगाई लताड़फोटो साभार: IMDb

हाइलाइट्स

  • पेशाब पीने वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी
  • परेश रावल को लोगों की बातों की परवाह नहीं
  • अक्षय कुमार को दोस्त न बताने पर भी सफाई दी
कुछ समय पहले हेरा फेरी 3 के एक्टर बाबू भैया उर्फ परेश रावल ने यूरीन को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपना पैर को ठीक करने के लिए खुद का पेशाब पिया था. इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. कुछ डॉक्टर्स ने भी इस पर अपनी राय रखी थी और यूरीन पीने वाली बात को खतरनाक बताया था. अब एक बार फिर परेश रावल ने अपने पेशाब पीने के बयान पर रिएक्ट किया है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा कि उन्होंने किसी को न तो पीने के लिए कहा न ही दिया. आखिर लोगों को इस बात से तकलीफ क्या है? उन्हें क्या लग रहा है कि वह अकेले पी गए और उन्हें दिया तक नहीं.

पेशाब पीने वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी
परेश रावल ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘ये मेरी जिंदगी की एक घटना है जो 40 साल पहले घटित हुई थी. मैंने किसी को पेशाब तो नहीं दिया न पीने के लिए. आखिर उन्हें कोई दिक्कत है. क्या उन्हें लग रहा है यार ये अकेले ही पी गए और हमको दिया ही नहीं. भाई मैंने अगर ये बोल दिया तो क्या हो गया. लोगों ने राई का पहाड़ बना दिया और उन्हें इसी में मजा आता है.’

लोगों की बातों की परवाह नहीं
उन्होंने आगे कहा कि वह लोगों की परवाह नहीं करते हैं. उन्हें बातें बनानी हैं बनाएं. उन्हें तो इस बयान के बाद कुछ लोगों ने अप्रोच किया था. पर वह इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं.

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

‘उन्हें पिलाया नहीं…’, परेश रावल ने पेशाब पीने वाले बयान पर कही धधकती बात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment