[ad_1]
Last Updated:
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक खूबसूरत बच्चा खतरनाक सांप से खेलता नजर आता है. आइए जानते हैं कौन है वो बच्चा…

खतरनाक सांप से खेलता बच्चा.
हाइलाइट्स
- बच्चे का सांप से खेलते वीडियो वायरल
- वीडियो में बच्चा जहरीले सांप से खेलता नजर आया
- वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और प्रतिक्रिया दी
Shocking Viral Video: अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं. बिल से निकलकर सांप कोई सुरक्षित स्थान खोजते हैं और लोगों के घरों में जाकर पनाह ले लेते हैं. इसलिए ज्यादातर ग्रामीण स्थानों पर सांप का खतरा रहता है. इन दिनों में अगर, किसी के घर सांप निकलता है तो लोग सबसे पहले सपेरे को या फिर कहे रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं, जो आसानी से सांप को पकड़कर, उन्हें सुरक्षित किसी जंगल में छोड़ आते हैं. तो अब तक आपने कई ऐसे लोग देखें होंगे जो सांपों का रेस्क्यू करते हैं. मगर, अब हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने वाले हैं, जो बेखौफ होकर बड़े-बड़े सांपों को बहुत आसानी से पकड़ लेता है. जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सुंदर सा बच्चा एक खतरनाक सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है.
वीडियो देख उड़ेंगे होश
जहरीले सांप से अनूमन सभी को डर लगता है. सांप को देखते ही हाथ-पांव फूल जाते हैं. लोग भागने को तैयार हो जाते हैं. सांप को हाथ से पकड़ना तो वो सपने में भी नहीं सोच सकते हैं. हालांकि, कई बार सांप से जुड़े ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हैं, जिसे देखकर हम डर जाते हैं. हैरानी में पड़ जाते हैं कि सांप को कोई ऐसे हल्के में कैसे ले सकता है. मगर, ये वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, नजारा देख भागी बाहर
खिलौना नहीं बल्कि सांप…
इनदिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चा सांप से खेलता दिख रहा है. इस बात से अंजान की वो एक जहरीला जीव है, वो उसे फन से पकड़े हुए दिख रहा है. हालांकि, बाद में उसे एहसास होता है कि ये कोई खिलौना नहीं है तो वो थोड़ा डर जाता है. हालांकि, फिर भी वो भागता नहीं है, बल्कि सांप को ही नीचे उतारने लगता है.
इस यूजर ने किया शेयर
वीडियो इंस्टाग्राम पर vivek_choudhary_snake_saver नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इसमें दिखाया गया है कि बच्चा कुर्सी पर बैठा हुआ है. वहीं, कुर्सी पर एक जहरीला सांप भी है. वो सांप को खिलौना समझ कर पकड़ लेता है. हालांकि, सांप जब मूव करना शुरू करता है तो वो हैरान हो जाता है. वो देखने लगता है कि सांप कहां जा रहा है. थोड़ी देर बाद वो डर जाता है और भागने की कोशिश करता है. तब तक सांप भी कुर्सी से नीचे उतरने लगता है. फिर एक शख्स आ जाता है जो सांप को पकड़ लेता है.
अबतक लाखों लोगों ने देखा
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, बच्चे को नहीं पता ये क्या है.. पर अगर धोखे से असली सांप आ गया और बच्चे ने पकड़ लिया तो जान से जाएगा. दूसरे ने लिखा, इतना खतरनाक वीडियो मत बनाया करो भाई. वहीं एक शख्स ने लिखा, भाई ऐसी वीडियो बनाने में जान चली जाती है. ये औलाद है बार-बार नहीं मिल पाती है. बेशक आप जैसे लोगों को हमारी बात बुरी लग जाती है. वहीं, एक अन्य ने कहा, जहर निकाला हुआ सांप है इसलिए नहीं काट रहा, पर हिम्मत देखो बच्चे की, कमाल है. एक व्यक्ति ने खिसियाते हुए लिखा, इतना भी मत करो कि बच्चों को कोई नुकसान हो जाए. बच्चे पर ध्यान दो भाई. कुछ हो जाएगा बच्चों को एक लाइक के लिए.
Lucknow,Uttar Pradesh
March 14, 2025, 13:39 IST
[ad_2]
Source link