[ad_1]
Last Updated:
Humidity Causes in Rainy Season: बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी से लोगों का बुरा हाल हो जाता है. अक्सर लोग उमस शब्द का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि उमस आखिर क्या है. चलिए इससे जुड़ी जरूरी बातें जा…और पढ़ें

उमस के कारण शरीर चिपचिपा होने लगता है.
हाइलाइट्स
- उमस तब होती है जब हवा में नमी का स्तर बहुत अधिक होता है और पसीना सूख नहीं पाता.
- बारिश के बाद नमी और धूप मिलकर उमस पैदा कर देती है, जिससे चिपचिपापन होता है.
- बुजुर्गों, बच्चों, बीपी और दिल के मरीजों को उमस ज्यादा परेशानी कर सकती है.
Sweaty and Sticky in Rainy Weather: बरसात के मौसम में अधिकतर लोग शरीर की चिपचिपाहट से परेशान रहते हैं. लोग एक ही बात कहते हैं कि बहुत उमस है और पसीना सूख नहीं रहा है. उमस एक ऐसा शब्द है, जिसका जिक्र बारिश के मौसम में खूब होता है. हालांकि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उमस (Humidity) वास्तव में क्या होती है और यह शरीर पर इतना असहज असर क्यों डालती है. बारिश के मौसम में अक्सर जब तापमान बहुत ज्यादा नहीं होता, फिर भी शरीर भारी और थका-थका लगता है. इसका कारण उमस हो सकती है. उमस के बारे में कई चौंकाने वाली बातें जान लीजिए.
बारिश के मौसम में हवा में नमी का स्तर सबसे ज्यादा होता है. बारिश से पहले और बाद में वातावरण में जलवाष्प बहुत अधिक होता है. बारिश ठंडक लाती है, लेकिन उसके बाद जब सूरज निकलता है, तो वह पानी को वाष्प बनाकर हवा में भर देता है. यही वजह है कि बारिश के बाद उमस ज्यादा महसूस होती है. बारिश के बाद मौसम ठंडा नहीं बल्कि ज्यादा चिपचिपा हो सकता है. उमस का असर सभी पर होता है, लेकिन बुजुर्ग, हार्ट डिजीज के मरीज, हाई बीपी के मरीज, गर्भवती महिलाएं और मोटापे से ग्रसित लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं. बच्चों को भी इससे जल्दी थकावट और चिड़चिड़ापन महसूस होता है. उमस से शरीर का तापमान संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और घबराहट जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link