[ad_1]
नई दिल्ली. गोविंदा एक दौर में बैक टू बैक हिट देने वाले स्टार थे. वो बात अलग है कि बीते काफी समय से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने अपने दौर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब निर्माता शो के बाद बहाने बनाकर उन्हें पैसे नहीं देते थे. ऐसे में उनकी पत्नी उन्हें खरी खोटी सुनाकर उनके पैसे निकलवाती थीं.
गोविंदा के दुनिया भर में फैंस रहे हैं. एक वक्त तो ऐसा भी था जब फैंस की वजह से ही वह इंडस्ट्री पर राज किया करते थे. उनीक पत्नी सुनीता आहूजा हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहीं. हर मोड़ पर उनका साथ दिया है. उन्होंने अपने पति का स्टारडम और गिरता करियर दोनों देखा है. इसलिए वह उनके हक के लिए किसी से भी अड़ जाती थीं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सुनीता ने इसके बारे में खुलकर बात की है.
‘शोले’ का वो जबरदस्त सीन, सेंसर बोर्ड ने चला दी थी जिस पर कैंची, 49 साल बाद सामने आया वो डिलीटेड सीन
निर्माता उठाते थे गोविंदा के सीधेपन का फायदा
हाल ही में सुनीता ने हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया, ‘गोविंदा स्वभाव से बहुत सरल हैं और लोग इसी चीज का फायदा उठाते थे. अक्सर निर्माताओं द्वारा फायदा उठाया जाता था, कई बार तो उनकी फीस भी काफी समय बाद दी जाती थीं. सुनीता ने ये भी बताया कि गोविंदा ऐसी स्थितियों को संभालने के लिए काफी भोले हैं और उन्होंने आगे बढ़कर गोविंदा के साथ काम किया और बतौर मैनेजर उनका काम संभाला था.
मेकर्स को सुना दी थी खरी खोटी
अपनी बात आगे रखते हुए सुनीता ने बताया कि जब वह उनका काम देख रही थी तो लोग अक्सर शो के बाद फीस देने में देरी करते थे. लेकिन गोविंदा उन्हीं का साथ देते थे कि हो सकता है उसका शो ठीक नहीं हुआ हो. हो सकता है वो बाद में दे दें. लेकिन मैं हमेशा उन्हें कहा करती थीं कि देखो एक कलाकार होने के नाते फीस मिलना आपका अधिकार होता है. काम किया है तो पैसे मिलने भी चाहिए. कई बार तो मैं उन्हें खूब खरी खोटी सुना देती थी.
बता दें कि गोविंदा की पत्नी भले ही एक्टिंग की दुनिया में नहीं हैं. लेकिन अपने बिंदास नेचर की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. बीते दिनों जब गोविंदा के पैर मे गोली लगी थीं, तो भी वह चर्चा में बनी रही थीं. उनके हर इंटरव्यू में ये साफ नजर आता है कि रियल लाइफ में वह काफी बिंदास हैं.
Tags: Entertainment news., Govinda
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 20:43 IST
[ad_2]
Source link