Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘उसको भी बुरा लगता होगा’, वरुण धवन की हुई गोविंदा से तुलना, तो ‘हीरो नंबर 1’ की पत्नी सुनीता ने कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली. गोविंदा बॉलीवुड इडंस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. एक जमाने में फिल्म इंडस्ट्री में उनका सिक्का चलता था. गोविंदा पिछले कुछ सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी बरकरार है. हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने वरुण धवन से पति की तुलना होने पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि यह तुलना क्यों की जा रही है. सुनीता ने यह भी कहा कि वरुण धवन को बुरा लगता होगा कि उनकी तुलना कभी गोविंदा और सलमान खान से की जा रही है.

Hindi Rush को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा, ‘बोलते हैं, कंपेयर करते हैं लेकिन क्यों बोलते हैं, मुझे ये समझ में नहीं आता है. उसको भी खराब लगता होगा न कि मुझे सलमान खान से कंपेयर करते हैं. ची-ची भैया से कंपेयर करते हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसा करते क्यों हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘जो आदमी बचपन से देख-देख के…उनके पिता डेविड धवन की 17-18 फिल्में की हैं गोविंदा ने, तो नैचुरली थोड़ा आ जाएगा ना. बचपन में चुलबुला बच्चा था वो.’

साल 2019 में रिलीज हुई थी आखिरी फिल्म
गोविंदा आखिरी बार फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे. यह मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. गोविंदा की कॉमेडी फिल्म ‘रंगीला राजा’ का डायरेक्शन सिकंदर भारती ने किया था. अब गोविंदा जल्द ही ‘बाए हाथ का खेल’, ‘पिंकी डार्लिंग’ और ‘लेन देन: इट्स ऑल अबाउट बिजनेस’ में नजर आएंगे.

डेविड धवन के साथ गोविंदा ने की कई मूवीज
मालूम हो कि गोविंदा और वरुण धवन के पिता-फिल्ममेकर डेविड धवन ने एक साथ कई फिल्में की हैं. इस लिस्ट में ‘ताकतवर’, ‘स्वर्ग’, ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’, ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’ और अन्य कई फिल्में शामिल हैं.

‘चार साल से नहीं खाई रोटी’, सोनू सूद का खुलासा- सलमान खान ने की थी ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाने की कोशिश

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में
वरुण धवन की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी के साथ काम किया है. अब वह ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वरुण के पास सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ भी है, जो साल 2026 में रिलीज हो सकती है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Govinda, Varun Dhawan

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment