[ad_1]
Last Updated:
Gautami Kapoor Molested: गौतमी कपूर ने बताया कि स्कूल के दिनों में एक शख्स ने उनके साथ छेड़खानी की थी. उसने एक्ट्रेस की पैंट में पीछे से हाथ डाल दिया था. इस घटना से गौतमी कपूर बहुत डर गई थीं और फिर घर जाकर अपनी…और पढ़ें

राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने सालों बाद किया खुलासा.
हाइलाइट्स
- गौतमी कपूर ने छेड़छाड़ का सामना किया था.
- मां ने गौतमी को गलत के खिलाफ आवाज उठाने की सलाह दी.
- गौतमी कपूर ‘ग्यारह ग्यारह’ सीरीज में नजर आई थीं.
नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर के साथ बहुत कम उम्र में छेड़छाड़ की घटना हुई थी. एक अजनबी शख्स ने उनके साथ बस में गंदी हरकत की थी. इस घटना ने एक्ट्रेस को बहुत डरा दिया था और फिर वह तुरंत बस से उतर गई थीं. उस वक्त गौतमी लगभग 12 साल की थीं. हाल ही में गौतमी कपूर ने उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में हुई इस घटना का जिक्र किया और बताया कि उस वक्त उनकी मां ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था. इसके अलावा मां ने उन्हें गलत के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही थी.
Hautterfly के साथ बातचीत में गौतमी कपूर से पूछा गया कि मुंबई शहर के तौर पर कितना सुरक्षित है. एक्ट्रेस ने कहा कि वह मुंबई से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं. उनका मानना है कि मुंबई काफी सुरक्षित है और इस शहर ने उन्हें सब कुछ दिया है. गौतमी ने यह भी बताया कि अपने कॉलेज के दिनों में वह बस से सफर करती थीं. दरअसल, वह पांच साल की उम्र से ही बस से ट्रैवल कर रही थीं, क्योंकि उनके परिवार के पास कोई गाड़ी नहीं था.
[ad_2]
Source link