Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रणबीर कपूर को दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर के बयानों पर ट्रोल किया गया था. ऋषि कपूर ने बेटे का समर्थन करते हुए दोनों को खरी-खरी सुनाई थी. दीपिका ने सफाई में कहा कि यह मजाक था.

‘उसे कंडोम का…’, दीपिका पादुकोण-सोनम कपूर के बयान पर तमतमा उठे थे ऋषि कपूर, कहा था- ये इनकी क्लास दिखाता है

‘उसे कंडोम का…’, दीपिका पादुकोण-सोनम कपूर के बयान पर तमतमा उठे थे ऋषि कपूर, कहा था- ये इनकी क्लास दिखाता है

हाइलाइट्स

  • ऋषि कपूर ने दीपिका-सोनम को खरी-खरी सुनाई.
  • दीपिका ने कहा कि उनका बयान मजाक था.
  • रणबीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

कपूर खानदान में वैसे तो कई सुपरस्टार हुए. लेकिन आज की पीढ़ी में सबके आंखों के तारा बने हुए हैं रणबीर कपूर. मगर एक वक्त था जब रणबीर कपूर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कभी किसी ने धोखेबाज कहा तो किसी ने कैसेनोवा. साल 2000 के दशक में जब उनका दीपिका पादुकोण के साथ ब्रेकअप हुआ तो हर तरफ से उन्हें सुनने को मिला. फिर एक बार ऐसा हुआ कि अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण के बयान के बाद ऋषि कपूर बेटे के सपोर्ट में उतरे थे और उन्होंने दोनों हसीनाओं को खरी-खरी सुनाई थी.

हुआ ये था कि दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर एक साथ करण जौहर के चैट शो, ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं. जहां बातों ही बातों में शो में दोनों ने रणबीर पर चुटकी ली. दीपिका ने कहा कि रणबीर को कंडोम का विज्ञापन करना चाहिए, और सोनम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि रणबीर अच्छे बॉयफ्रेंड बन पाएंगे या नहीं.

सोनम कपूर और दीपिका ने ऐसा क्या कहा था

इस बयान के बाद काफी गहमागहमी मच गई थी. बेशक के बात मजाक मजाक में निकली थी लेकिन रणबीर कपूर की छवि को काफी नुकसान हुआ था. आजतक उन्हें ऐसे बयानों की वजह से नुकसान झेलने को मिला है. तब दीपिका-सोनम के बयान से ऋषि कपूर गुस्से से तमतमा उठे थे.

दीपिका-सोनम पर गुस्सा हुए थे ऋषि कपूर

रणबीर के पिता, ऋषि कपूर को यह बातें बिलकुल पसंद नहीं आईं. उन्होंने कहा कि यह दोनों लड़कियों (दीपिका और सोनम) की जलन दिखाता है. उन्होंने कहा कि अनिल कपूर (सोनम के पिता) उनके दोस्त हैं और दीपिका और सोनम उनकी बेटियों जैसी हैं. ऋषि जी को लगा कि लड़कियों को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए और दूसरों की बुराई नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें ‘कॉफी विद करण’ में अपने परिवार के साथ आना बहुत पसंद था क्योंकि वहां सब हंसी-मजाक करते थे और किसी को नीचा नहीं दिखाते थे. पढ़िए एक्टर ने क्या कहा था:

मैं इस पर क्या ही कहूं? यहां सब परिवार जैसे हैं. ये दोनों लड़कियां मेरे बच्चों की तरह हैं. मैं खुद बेटे और उनके दोस्तों की लड़ाई में कूदना नहीं चाहता हूं. लेकिन दीपिका और सोनम की ये बातें उनकी क्लास दिखाती हैं. मैं यही कहना चाहता हूं कि हर वक्त ये हीं-हीं करना बंद करें और मिच्योरिटी के साथ बिहेव करें. आप दोनों शो में इसलिए हैं क्योंकि वे अपने पिता की बेटियां हैं, न कि अपने काम की वजह से! मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वे अपने कलीग के बारे में बात करना और उन्हें नीचा दिखाना बंद करें.

दीपिका पादुकोण ने दिया था जवाब

ऋषि कपूर के गुस्से को देखते हुए दीपिका पादुकोण ने अपनी बात पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मजाक में यह बात कही थी और उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि वह, सोनम और रणबीर अच्छे दोस्त हैं और जब तक रणबीर को कोई दिक्कत नहीं है, उन्हें किसी और की परवाह नहीं.

homeentertainment

‘उसे कंडोम का…’, दीपिका पादुकोण-सोनम कपूर के बयान पर तमतमा उठे थे ऋषि कपूर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment