[ad_1]
Last Updated:
पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में राशि खन्ना की एंट्री हुई है. यह फिल्म तमिल फिल्म ‘थेरी’ का तेलुगु रीमेक है. फिल्म में श्रीलीला, आशुतोष राणा, और नवाब शाह भी नजर आएंगे.

हाइलाइट्स
- राशि खन्ना की एंट्री ‘उस्ताद भगत सिंह’ में हुई.
- फिल्म ‘थेरी’ का तेलुगु रीमेक है.
- पवन कल्याण के साथ राशि खन्ना पहली बार नजर आएंगी.
नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ इन दिनों काफी चर्चा में है. पवन कल्याण की इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. आज मेकर्स ने ऐलान किया कि फिल्म में एक्ट्रेस राशि खन्ना की एंट्री हो गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए ऐलान किया कि पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में राशि खन्ना दिग्गज एक्टर के साथ नजर आएंगीं.
फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की. उन्होंने राशि खन्ना की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “फिल्म में ‘श्लोका’ के किरदार में राशि खन्ना का स्वागत है. उनकी खूबसूरती और टैलेंट से सेट की रौनक बढ़ रही है.” राशि का किरदार ‘श्लोका’ कहानी में एक दमदार और अहम भूमिका निभाएगा, जो फिल्म को नई ताजगी और गहराई देगा.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link