Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

लखीमपुर खीरी में किसान हिम शिखर टमाटर की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. कम लागत में तैयार होने वाला यह टमाटर त्योहारी सीजन में अधिक मांग में रहता है.

X

ऊंचे पौधे, ऊंची कमाई! टमाटर की इस वैरायटी से किसान हुआ मालामाल…

टमाटर की खेती.

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी में हिम शिखर टमाटर से किसान कमा रहे लाखों.
  • त्योहारी सीजन में टमाटर की मांग बढ़ने से किसानों को अधिक लाभ.
  • हिम शिखर टमाटर की ऊंचाई अधिक होने से फसल सुरक्षित रहती है.

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसान टमाटर की खेती कर लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. इस फसल की खासियत यह है कि यह कम लागत में तैयार हो जाती है और ज्यादा खर्च भी नहीं आता. त्योहारी सीजन में टमाटर की मांग बढ़ जाती है, जिससे किसानों को और अधिक लाभ होता है. इसके अलावा टमाटर की डिमांड भी सालभर बनी रहती है, और फिलहाल यह बाजार में 10 से 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

नौकरी के साथ खेती कर रहे किसान
किसान उत्तम कुमार ने बताया कि उन्होंने बीएससी एग्रीकल्चर किया है और अब नौकरी के साथ-साथ सब्जी की खेती भी कर रहे हैं. इस समय उनके खेतों में हिम शिखर वैरायटी के टमाटर लगे हुए हैं, जिससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

हिम शिखर टमाटर की खासियत
हिम शिखर टमाटर का पौधा चार से पांच फीट तक लंबा होता है और इसकी फलन जमीन से चार फीट ऊपर तक होती है. किसान बताते हैं कि आमतौर पर जिन पौधों में एक फीट की ऊंचाई तक फल लगते हैं, वे जल्दी खराब हो जाते हैं, लेकिन हिम शिखर टमाटर की ऊंचाई अधिक होने के कारण इसकी फसल सुरक्षित रहती है.

पिछले साल टमाटर की कीमतों में बड़ा उछाल
पिछले वर्ष टमाटर की कीमत 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी, जिससे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया था. इस दौरान टमाटर की खेती को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी देखी गई. किसान भी अधिक मुनाफे के लिए उन्नत नस्लों की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं.
हिम शिखर टमाटर की खेती करने से किसान कम समय में अधिक उत्पादन कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

homeagriculture

ऊंचे पौधे, ऊंची कमाई! टमाटर की इस वैरायटी से किसान हुआ मालामाल…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment