Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

ऋषभ पंत का तो पक्का हो गया, अब कोहली भी हां कर दें तो बन जाए रिकॉर्ड! इस बार खास है 23 जनवरी…

Last Updated:

Virat Kohli-Rishabh Pant Ranji Trophy: ऋषभ पंत ने खुद को रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध बताया है. विराट कोहली को भी दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. अभी कोहली की ओर से खेलने की पुष्टि नहीं हुई है.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेटरों का ऐसा झटका लगा है कि एक-एक कर सभी रणजी मुकाबलों में उतरते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद अब ऋषभ पंत ने खुद को रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध बताया है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि पंत सौराष्ट्र के साथ होने वाले दिल्ली के रणजी मैच में खेलेंगे. यह मैच 23 जनवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

ऋषभ पंत ने पिछली बार 2017-2018 सीजन में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था. विराट कोहली को भी दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. अभी कोहली की ओर से खेलने की पुष्टि नहीं हुई है. अगर कोहली सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हैं तो यह पहला मौका होगा जब वे पंत के साथ रणजी मुकाबले में उतरेंगे. कोहली ने अपना पिछला रणजी मैच 2012 में खेला था.

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार को बताया, ‘हां, पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है और सीधे राजकोट में टीम से जुड़ेंगे. हम चाहते है कि विराट कोहली भी खेलें. हमें उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हर्षित राणा को भारतीय टी20 टीम में चुना गया है, इसलिए वह उपलब्ध नहीं होंगे.’ दिल्ली को रणजी लीग चरण में दो मैच खेलने हैं. दिल्ली की टीम ग्रुप डी में पांच मैचों में 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है.

शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के भी अपने-अपने राज्य की टीमों के लिए खेलने की उम्मीद है. रोहित शर्मा तो मंगलवार को ही मुंबई टीम के साथ नजर आए. उन्होंने रणजी टीम के अपने साथियों के साथ अभ्यास किया. (इनपुट पीटीआई)

homecricket

पंत का पक्का हो गया, कोहली भी हां कर दें तो बन जाए बात! इस बार खास है 23 जनवरी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment