Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी मसूरी में धूमधाम से हो रही है. हल्दी सेरेमनी होली की तरह मनाई गई. महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी शामिल हुए. साक्षी उद्योगपति अंकित चौधरी से शादी कर रही हैं.

ऋषभ पंत के कंधे पर चढ़कर नाचीं बहन साक्षी पंत, फिर पति की गोद में बैठ लगवाई हल्‍दी, देख‍िए Inside फोटो-वीड‍ियो

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी मसूरी में हो रही है.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी मसूरी में धूमधाम से हो रही है.
  • महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी शादी में शामिल हुए.
  • साक्षी की हल्दी सेरेमनी होली की तरह मनाई गई.

Rishabh Pant Sister Sakshi Haldi Video: चैंप‍ियंस ट्रॉफी का जश्‍न तो पूरी इंड‍ियन क्र‍िकेट टीम के साथ-साथ देश मना ही रहा है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ल‍िए जश्‍न के एक नहीं 2-2 मौके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के ल‍िए दुबई गए क्र‍िकेटर लौटते ही अपनी बहन की शादी के जश्‍न में धूम-धाम से नाचते और शादी में शरीक होते नजर आ रहे हैं. मसूरी में बेहद धूमधाम से हो रही ऋषभ पंत की बहन साक्षी की इस शादी में महेंद्र स‍िंह धोनी और सुरेश रैना को भी थ‍िरकते हुए देखा गया. अब इस शादी की हल्‍दी सेरेमनी की कुछ बेहद खास तस्‍वीरें और फोटोज भी सामने आ गए हैं.

ऋषभ पंत रविवार (9 मार्च) को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. सोमवार सुबह भारत पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ जश्न में शामिल हुए. पंत की बहन की शादी के फंक्शन से वायरल हो रहे कई वीड‍ियोज और फोटोज में साक्षी अपने भाई और होने वाले दूल्‍हे अंक‍ित चौधरी के साथ पूरे जोश में नाचते हुए और अपनी हल्‍दी-मेहंदी सेरेमनी इंजॉय करते हुए द‍िख रही हैं. ताजा तस्‍वीरों में साक्षी अपने अपने भाई के कंधों पर चढ़ अपनी हल्‍दी सेरेमनी में डांस करते हुए द‍िख रही हैं.

Rishabh Pant Sister Sakshi latest Haldi Video and photos

साक्षी की हल्‍दी होली के त्‍योहार की तरह मनाई गई है. (फोटो साभार @sakshi.pant/Instagram)

वहीं एक दूसरी तस्‍वीर में वह अपने होने वाले दूल्‍हे अंक‍ित चौधरी की गोद में बैठी हुई भी नजर आ रही हैं. होली के त्‍योहार से ठीक पहले हो रही इस शादी में हल्‍दी सेरेमनी को होली के उत्‍सव की तरह ही मनाया गया है.

Sakshi Pant and Ankit Choudhary wedding

साक्षी की हल्‍दी और संगीत सेरेमनी के लुक्‍स काफी पसंद क‍िए जा रहे हैं.

साक्षी और उनके मंगेतर के साथ-साथ सारे र‍िश्‍तेदार भी इस मौके पर जमकर होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment