[ad_1]
Last Updated:
चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला जाएगा. भारत के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय स्क्वॉड में तो जगह मिली लेकिन प्ले…और पढ़ें

रोहित और गौतम गंभीर ने पंत, सुंदर और अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में नहीं दी जगह.
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत पर केएल राहुल को दी गई तरजीह
- अर्शदीप सिंह की जगह सिर्फ 2 पेसर्स को भारत ने उतारा
- फाइनल में भी इन तीनों खिलाड़ियों को मौके नहीं मिलने की उम्मीद है
नई दिल्ली. भारत चैंपियंस ट्रॉफी खिताब से सिर्फ एक जीत दूर है. रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल दुबई में खेला जाएगा.टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल में कदम रखा है. इसलिए वह खिताब का प्रबल दावेदार है. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में उसे न्यूजीलैंड को हराकर 25 साल पुराना हिसाब भी बराबर करना है. इस बीच भारत के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो दुबई में बेंच पर बैठे रहे. इन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को एक भी मैच में नहीं उतारा. विकेटकीपर ऋषभ पंत से लेकर वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह.सभी अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल में भी इन तीनों को मौका नहीं मिला तो फिर ये बिना खेल घर लौटेंगे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) किस कद के खिलाड़ी हैं, यह जगजाहिर है. लेकिन केएल राहुल के आगे उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिल रहा है. कोच ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि केएल राहुल फर्स्ट च्वॉइस विकेट कीपर हैं. राहुल इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.वह बैटिंग और विकेटकीपिंग में खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. इसलिए फाइनल में भी पंत के उतरने का चांस नहीं दिख रहा है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबजा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी चैंपियंस ट्रॉफी में मौके के इंतजार में हैं. भारत ने अर्शदीप सहित मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को मिलाकर तीन तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने थे. लेकिन शमी और हार्दिक पंड्या के साथ भारतीय टीम पिछल कई मैचों में उतर रही है.इसके बाद स्पिनर पर कोच और कप्तान भरोसा जता रहे हैं. दोनों अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.इसलिए अर्शदीप सिंह का फाइनल में खेलना भी मुश्किल है. अर्शदीप ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी. वह विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. फिर भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.
बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. भारतीय टीम चार स्पिनर के साथ उतर रही है जिसमें सुंदर की जगह नहीं बन रही है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन चौकड़ी इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रही है. फाइनल में सुंदर को जगह मिलना मुश्किल है. भारत का 4 स्पिनर्स के साथ खेलने का फॉर्मूला इस टूर्नामेंट में असरदार रहा है. टीम इंडिया फाइनल में भी इस फॉर्मूले के साथ जाना चाहेगी .
New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 21:02 IST
[ad_2]
Source link