Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

ऋषिकेश का अनपढ़ कैफे जानकी पुल के पास स्थित है, जहां पंजाबी स्टाइल में बना स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है. कैफे सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है.

ऋषिकेश के अनपढ़ कैफे में पंजाबी स्वाद का लाजवाब तड़का

अनपढ़ कैफे ऋषिकेश.

हाइलाइट्स

  • अनपढ़ कैफे में पंजाबी स्टाइल का स्वादिष्ट खाना मिलता है.
  • कैफे सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है.
  • ग्राहकों को यहां का खाना और स्टाफ बहुत पसंद आ रहे हैं.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक वातावरण पर्यटकों का मन मोह लेता है. गंगा नदी के किनारे बसा यह शहर योग और मेडिटेशन के लिए मशहूर है. यहां चारों ओर हरियाली और सुंदर पर्यटन स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. वहीं, अगर आप यहां घूमने आए हैं या फिर आने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसे कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको स्वादिष्ट पंजाबी स्टाइल में बना खाना परोसा जाएगा. इस कैफे का नाम है ‘अनपढ़ कैफे‘.

ऋषिकेश का मशहूर अनपढ़ कैफे
लोकल 18 के साथ बातचीत में कैफे के मालिक प्रशांत कुक्रेति ने बताया कि अनपढ़ कैफे ऋषिकेश के जानकी पुल के पास ही स्थित है. यहां सभी को स्वादिष्ट और ऑथेंटिक स्टाइल में बना पंजाबी खाना परोसा जाता है. पंजाबी खाने के साथ ही आपको यहां नूडल्स, पास्ता, चाप और खाने के कई टेस्टी व्यंजन उपलब्ध है.
आपको बता दें, यह कैफे सुबह 9 बजे खुलता है और रात 11 बजे तक आप यहां के लाजवाब डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं. प्राइस की बात करें तो आपको यहां 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक सभी व्यंजन उपलब्ध हो जाएंगे. इसके साथ ही अगर आप अक्सर इस कैफे में खाने आते हैं तो कैफे की ओर से 10 से 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जाता है. साथ ही सभी व्यंजनों में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाता है. यहां पर हाइजीन का विशेष ध्यान दिया जाता है.

ग्राहकों को पसंद आ रहे पंजाबी स्टाइल में बने व्यंजन
बिहार से ऋषिकेश घूमने आए शिवम आनंद बताते हैं कि उन्होंने यहां पनीर की सब्जी और अन्य व्यंजन टेस्ट किए, जिसमें उन्हें पंजाबी टेस्ट आया जोकि काफी लाजवाब था. वहीं अंकित यादव बताते हैं कि उन्होंने यहां राजमा चावल खाए, जोकि काफी स्वादिष्ट थे, राजमा चावल ऐसे, जैसे पंजाब में ही खा रहे हों और साथ ही यहां का स्टाफ भी काफी मिलनसार है.

homelifestyle

ऋषिकेश के अनपढ़ कैफे में पंजाबी स्वाद का लाजवाब तड़का

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment