[ad_1]
Last Updated:
कोटली भेल ट्रैक उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है, जो ऋषिकेश से करीब 40 किलोमीटर दूर है. इस ट्रैक तक पहुँचने के लिए आपको एक घंटे की ड्राइव करनी होती है, जिससे यह आसानी से सुलभ बन जाता है. यहां का दृश्…और पढ़ें

ऋषिकेश का वायरल कोटली भेल ट्रैक
हाइलाइट्स
- कोटली भेल ट्रैक ऋषिकेश से 40 किमी दूर है.
- यह ट्रैक 16 किमी लंबा और रोमांचक है.
- सोशल मीडिया पर कोटली भेल ट्रैक हिट हो गया है.
ऋषिकेश: अगर आपको एडवेंचर पसंद है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जगहों को एक्सप्लोर करने का शौक है, तो ऋषिकेश के पास कोटली भेल ट्रैक आपके लिए परफेक्ट है! उत्तराखंड के हिल स्टेशनों और ट्रैकिंग रूट्स की हमेशा से अपनी अलग पहचान रही है, और ट्रैकिंग लवर्स हमेशा किसी नए और रोमांचक ट्रैक की तलाश में रहते हैं. पिछले साल से कोटली भेल ट्रैक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और यहां एडवेंचर प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है.
कहां है कोटली भेल ट्रैक?
यह ट्रैक उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित है और ऋषिकेश से करीब 40 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के लिए आपको सिर्फ एक घंटे की ड्राइव करनी होगी. यह जगह अपनी दुर्गम पहाड़ियों, तेज बहती गंगा नदी और हरे-भरे जंगलों के कारण ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन चुकी है. इस ट्रैक को PWD (लोक निर्माण विभाग) ने उत्तरकाशी की गरतांग गली की तर्ज पर विकसित किया है, जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है.
16 किलोमीटर लंबा रोमांच
अगर आपको एडवेंचर का शौक है, तो 16 किलोमीटर लंबा यह ट्रैक आपके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होगा. रास्ते में आपको छोटे-छोटे लकड़ी के पुल और घने जंगलों के बीच से गुजरने का मौका मिलेगा. यहां से गंगा का बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखता है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.
रोमांचक रास्ते
ट्रैकिंग के अलावा यह जगह फोटोग्राफर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां के मंत्रमुग्ध कर देने वाले व्यूज़ और रोमांचक रास्ते रील्स बनाने वालों के लिए एक परफेक्ट लोकेशन बन गए हैं.
सोशल मीडिया पर हिट
कोटली भेल ट्रैक सोशल मीडिया पर इतना पॉपुलर हो गया है कि एडवेंचर लवर्स इसे एक्सप्लोर करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. यहां हर दिन कई इंफ्लुएंसर और ट्रैवल व्लॉगर्स शानदार वीडियो और फोटोज़ शेयर कर रहे हैं, जिससे यह जगह और भी ज्यादा फेमस हो रही है. हालांकि, कई लोग अभी भी इस जगह का सही लोकेशन नहीं जानते, क्योंकि इसे अलग-अलग नामों से प्रमोट किया जा रहा है.
[ad_2]
Source link