[ad_1]
Last Updated:
साल 1993 में ऋषि कपूर की एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसने इतिहास रच दिया था.फिल्म में भले ही लीड रोल में ऋषि कपूर थे. लेकिन सपोर्टिंग एक्टर बनकर सनी देओल सारी लाइमलाइट लूट ले गए थे. जानें क्या …और पढ़ें

फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘दामिनी’ की रिलीज को 32 साल पूरे हुए.
- सनी देओल का डायलॉग ‘तारीख पे तारीख’ आज भी मशहूर है.
- सनी देओल ने सपोर्टिंग रोल में सारी लाइमलाइट लूटी.
नई दिल्ली. सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दामिनी’ की रिलीज को पूरे 32 साल हो चुके हैं. लेकिन फिल्म को आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. खासतौर पर फिल्म में मीनाक्षी का किरदार और सनी देओल के डायलॉग का खुमार तो आज भी लोगों के जहन से उतरा नहीं है.
फिल्म के लीड हीरो हीरोइन भले ही ऋषि कपूर और मीनाक्षी थे. लेकिन सेकेंड पार्ट में सनी देओल ने एंट्री करते ही पूरी फिल्म का रुख बदल दिया था. फिल्म में वकील का रोल निभाकर उन्होंने अमरीश पुरी को कड़ी टक्कर दी थी. आज भी लोग सनी देओल के डायलॉग को भुला नहीं पाए हैं. खासतौर पर
‘तारीख पे तारीख…’ वाला डायलॉग तो आज भी लोगों के जहन में बसा है.
फिल्म ने पूरे किए 32 साल
‘तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन नहीं मिलता न्याय…’ सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ का जिक्र हो तो ये डायलॉग आना लाजिमी है. गैंग रेप जैसे बोल्ड मुद्दे पर बनी फिल्म की रिलीज को 32 साल हो चुके हैं. फिल्म की 32वीं एनिवर्सरी पर अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री मिनाक्षी शेषाद्रि ने अपने जज्बात इंस्टाग्राम पर जाहिर किए, राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘दामिनी’ 30 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. टाइटल रोल मिनाक्षी शेषाद्रि ने निभाया और उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे. सनी सपोर्टिंग एक्टर के किरदार में थे लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हुई तो सनी देओल की ही. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपनी बातों को कम ही शब्दों में पिरोने वाले एक्टर ने जज्बात उड़ेल दिए.

दामिनी’ का हिस्सा बनना गर्व की बात
सनी ने पोस्ट में लिखा, ‘ये एक ऐसी फिल्म जो शब्दों से भी ज्यादा तेजी से गूंजती है. दामिनी आज भी लाखों लोगों के दिलों में है. न्याय, साहस और सच्चाई के लिए खड़ी एक कहानी का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं. मुझे गर्व का है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बना. मीनाक्षी शेषाद्रि ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म के पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दामिनी को 32 साल हो गए और यह आज भी प्रासंगिक बनी हुई है.गौरतलब है कि फिल्म दामिनी में सनी देओल के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर, अमरीश पुरी जैसे सितारे नजर आए थे.
बता दें कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार 2 करोड़ में बनी जबरदस्त कहानी वाली फिल्म ने लगभग 11 करोड़ रुपए की कमाई की थी.फिल्म में स्टारकास्ट को की बात करें तो पहले मीनाक्षी शेषाद्रि वाला किरदार डिंपल कपाड़िया निभाने वाली थीं. इसे लेकर बात भी चली थी. ऋषि कपूर चाहते थे कि श्रीदेवी दामिनी के किरदार में काम करें. हालांकि, फाइनल हुआ मीनाक्षी का नाम. मीनाक्षी से पहले निर्माताओं ने फिल्म का ऑफर माधुरी दीक्षित को दिया था. लेकिन बात नहीं बनी थी.
[ad_2]
Source link