Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

देश में आए दिन पतियों की कत्ल की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. तूफानी प्यार में बीवियां इतनी पागल हो गई हैं कि अपने ही पति के खून की प्यासी हो गई हैं. आज कल कि ऐसी घटनाओं के बारे में सुनकर लोगों के में शादी को लेकर डर बैठ गया है. कोई पत्नी अपने पति को करंट से मार रही है तो कोई अंग काटकर ड्रम में डाल रही है, अब इस सिलसिले में एक और बीवी की करामात सामने आ रही है. जिसने प्यार में पड़कर अपने ही पति का पहले तो कत्ल किया, फिर बेडरूम में गड्डा खना और बॉड़ी को वहीं गाड़ दिया. इतनी ही नहीं कब्र के ऊपर उसने चमचमाती टाइल भी लगवाई. तो चलिए आज आपको बताते हैं तीन ऐसे बीवियों की कहानी जो अपने ही पति के खून की प्यासी थी.

चमन देवी, 22 जुलाई: जिसने पति की हत्या कर, घर में दफनाई लाश उसके ऊपर नया टाइल लगवाया…
मुंबई के नालासोपारा में पत्नी चमन देवी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति विजय की ‘फिल्मी स्टाइल‘ में हत्या करवा दी. इस दौरान महिला के सास ससुर और अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे. महिला ने पकड़े जाने की डर से लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर में ही खुदाई करके अंदर दफना दिया. ऊपर से नए टाइल्स बिछवा दिए.

हालांकि, 15 दिन बाद जब पीड़ित के परिजन घर पहुंचे, तो उन्हें बदले हुए टाइल्स देखकर शक हुआ. शक के आधार पर उन्होंने खुदाई करवाई, जहां से विजय की लाश बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सुष्मिता, 19 जुलाई: खाने में नींद की गोली, फिर करंट देकर पति को उतारा मौत के घाट
सुष्मिता ने देवर संग प्यार के चक्कर में अपने ही पति की हत्या की साजिश रची. 35 साल का करण देव अपनी पत्नी सुष्मिता देव और छह साल के बेटे के साथ उत्तम नगर के ओम विहार फेस-1 में रहते थे. इस बीच सुष्मिता की मुलाकात अपने चचेरे देर राहुल देव से हुई. दोनों के बीच संबंध बने लेकिन करण के चलते वे एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते थे. इसलिए दोनों ने करण को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की.

सुष्मिता ने पति की हत्या की रात देवर राहुल संग मिलकर पूरी प्लानिंग की. दोनों ने रातभर इंस्टाग्राम पर ये प्लान किया कि करण को कैसे मारा जाए और घर वालों को क्या कहेंगे. इसके बाद सुष्मिता ने पहले पति को पहले तो 20-25 नींद की गोलियां दी. फिर चींटी काट के चेक किया कि वह ठिकाने लगा या नहीं. इसके बाद प्रेमी देवर को बुलाया पति को अपने हाथों से करंट दिया था. जिसके बाद करण की मौत हो गई.

गुंजा सिंह, 10 जुलाई: सगे फूफा से संबंध के चक्कर में शादी के केवल 45 दिन बाद पति की हत्या करवाई
औरंगाबाद के पास बड़वान गांव निवासी 25 साल के प्रियांशु उर्फ छोटू की शादी गूंजा सिंह के साथ हुई थी. वह 25 जून को अपनी बहन से मिलकर आ रहा था. बाइक से लौटने के दौरान 2 अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस का शक गुंजा के ऊपर गया, गुंजा का फोन चेक किया गया तो कॉल डिटेल्स से सारा राज खुल गया. पत्नी की बात जिस नंबर से लगातार बात हो रही थी, वह उनका सगा फूफा था. फूफा ही शूटरों के लगातार संपर्क में था.

शादी के 45 दिन बाद 24 जून की शाम में हत्या की योजना बनाने के पहले फूफा से गुंजा की कई बार मोबाइल पर बात हुई है. हत्या की योजना बन जाने के बाद प्रियांशु को गुंजा ने ही चंदौली (यूपी) चचेरी बहन के घर जाने को बोली थी. चंदौली से घर लौटने के दौरान भी हत्या कराने को लेकर गुंजा की फूफा से कई बार बात हुई और योजना के तहत डाल्टेनगंज से पहुंचे दो शूटरों ने नबीनगर रेलवे स्टेशन से घर लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment