[ad_1]
चमन देवी, 22 जुलाई: जिसने पति की हत्या कर, घर में दफनाई लाश उसके ऊपर नया टाइल लगवाया…
मुंबई के नालासोपारा में पत्नी चमन देवी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति विजय की ‘फिल्मी स्टाइल‘ में हत्या करवा दी. इस दौरान महिला के सास ससुर और अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे. महिला ने पकड़े जाने की डर से लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर में ही खुदाई करके अंदर दफना दिया. ऊपर से नए टाइल्स बिछवा दिए.
सुष्मिता, 19 जुलाई: खाने में नींद की गोली, फिर करंट देकर पति को उतारा मौत के घाट
सुष्मिता ने देवर संग प्यार के चक्कर में अपने ही पति की हत्या की साजिश रची. 35 साल का करण देव अपनी पत्नी सुष्मिता देव और छह साल के बेटे के साथ उत्तम नगर के ओम विहार फेस-1 में रहते थे. इस बीच सुष्मिता की मुलाकात अपने चचेरे देर राहुल देव से हुई. दोनों के बीच संबंध बने लेकिन करण के चलते वे एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते थे. इसलिए दोनों ने करण को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की.
गुंजा सिंह, 10 जुलाई: सगे फूफा से संबंध के चक्कर में शादी के केवल 45 दिन बाद पति की हत्या करवाई
औरंगाबाद के पास बड़वान गांव निवासी 25 साल के प्रियांशु उर्फ छोटू की शादी गूंजा सिंह के साथ हुई थी. वह 25 जून को अपनी बहन से मिलकर आ रहा था. बाइक से लौटने के दौरान 2 अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस का शक गुंजा के ऊपर गया, गुंजा का फोन चेक किया गया तो कॉल डिटेल्स से सारा राज खुल गया. पत्नी की बात जिस नंबर से लगातार बात हो रही थी, वह उनका सगा फूफा था. फूफा ही शूटरों के लगातार संपर्क में था.
शादी के 45 दिन बाद 24 जून की शाम में हत्या की योजना बनाने के पहले फूफा से गुंजा की कई बार मोबाइल पर बात हुई है. हत्या की योजना बन जाने के बाद प्रियांशु को गुंजा ने ही चंदौली (यूपी) चचेरी बहन के घर जाने को बोली थी. चंदौली से घर लौटने के दौरान भी हत्या कराने को लेकर गुंजा की फूफा से कई बार बात हुई और योजना के तहत डाल्टेनगंज से पहुंचे दो शूटरों ने नबीनगर रेलवे स्टेशन से घर लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी.
[ad_2]
Source link