Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिल्ली के कोतवाली थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर विनोद नैन की सतर्कता से कुख्यात लुटेरा सदीम उर्फ संदीप पकड़ा गया. सदीम ने लाल किला घूमने आए मन्मध कुमार की भतीजी का सोने का लॉकेट लूटा था.

एक झटके में हाथों में आई ‘किस्‍तम’, लेकिन बीच में आ गई पुलिस, फिसल गया सबकुछ

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • सदीम उर्फ संदीप को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा.
  • लाल किला घूमने आए मन्मध कुमार की भतीजी का लॉकेट लूटा गया.
  • सब इंस्पेक्टर विनोद नैन की सतर्कता से लुटेरा गिरफ्तार.

Delhi Crime Police: लंबे समय से सदीम अपनी ‘किस्‍मत’ पर नजर लगाए बैठा था. उसे लग रहा था कि एक बार यह किस्‍मत उसके हाथ आई तो दिन-महीने की नहीं, बल्कि सालों का इंतजाम हो जाएगा. लंबे इंतजार के बाद वह पल भी आ गया, जब उसके किस्‍मत उसके हाथों में थी और वह किसी की भी नजर से बचने के लिए पूरी ताकत के भागा जा रहा था.

लेकिन ये क्‍या? सामने पुलिस खड़ी थी और उनकी नजर उसके हाथों में थी. देखते ही देखते सदीम के हाथों से उस कुछ फिसल कर पुलिस के हाथों में चल गया था. इस घटना से सदीम को दोहरा झटका लगा था. पहला- हाथों से सब कुछ फिसल गया और दूसरा- वह एक बार फिर लंबे समय के लिए सलाखों के पीछे पहुंच गया.

दरअसल यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और जिस किस्‍मत की बात हो रही है वह एक सोने का भारी लॉकेट है, जिसे सदीम ने लूट की वारदात को अंजाम देकर हासिल किया था. कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल किला चौकी प्रभारी सब इंस्‍पेक्‍टर विनोद नैन की सतर्कता से एक कुख्यात लुटेरे को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. आरोपी के कब्‍जे से सोने का यह लॉकेट बरामद कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम सदीम उर्फ संदीप तिगरी के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पहले से लूट, स्नैचिंग और चोरी के 30 से अधिक मामले दिल्‍ली के विभिन्‍न थानों में दर्ज हैं.

क्‍या है पूरा मामला
29 अप्रैल 2025 की दोपहर को सब इंस्‍पेक्‍टर विनोद नैन ज्ञानपथ पर ड्यूटी पर तैनात थे. तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग एक युवक के पीछे भागते हुए चोर-चोर चिल्ला रहे हैं. एसआई विनोद नैन ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद, विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) निवासी मन्मध कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ लाल किला घूमने आए थे.

लाल किला घूमने आए थे पीडि़त
इसी दौरान एक युवक ने उनकी डेढ़ साल की भतीजी के गले से सोने का लॉकेट छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी ने धमकाया और लॉकेट छीनकर भाग गया. मन्मध कुमार और अन्य लोगों ने उसका पीछा किया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी की सहायता से उसे पकड़ लिया गया. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से चुराया गया सोने का लॉकेट बरामद हो गया.

homecrime

एक झटके में हाथों में आई ‘किस्‍तम’, लेकिन बीच में आ गई पुलिस, फिसल गया सबकुछ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment