Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शहनाज गिल सोशल मीडिया पर लोगों की फेवरेट हैं. हाल में ही वह एक इवेंट में गोल्डन ड्रेस में नजर आईं. लेकिन यहां छोटी ड्रेस के चक्कर में वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

एक तो टाइट ऊपर से इतनी छोटी ड्रेस…शहनाज गिल हुईं Oops मूमेंट का शिकार, आउटफिट के चक्कर में बैठना तक हुआ दूभर

हाइलाइट्स

  • शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
  • वह हाल में ही एक इवेंट में छोटी सी ड्रेस पहने नजर आईं
  • यहां वह ऊप्स मूमेंट का शिकार होते होते बचीं
पंजाब की कैटरीना कैफ के रूप में शहनाज गिल को खूब फेम मिला. बिग बॉस जैसे रियलिटी शो ने उनकी जिंदगी पलटकर रख दी. आज के समय में उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं. अब तक वह कई म्यूजिक एल्बम तो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सबसे खास बात तो ये है कि उनकी इंटरनेट पर जबदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. मगर हाल में ही कुछ ऐसा हुआ कि फैंस भी हक्का बक्का रह गए.

दरअसल शहनाज गिल हाल में ही एक कार्यक्रम में पहुंचीं. जहां वह गोल्डन सिप्पी-सितारों से सजी ड्रेस में नजर आईं. मगर इस इवेंट में वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हुईं. उनकी ड्रेस इतनी छोटी थी कि वह ठीक से बैठ तक नहीं पा रही थीं. अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

शहनाज गिल की ड्रेस
शहनाज गिल ने इस इवेंट के लिए गोल्डन मिरर वाली शॉर्ट ड्रेस कैरी की. ड्रेस छोटी के साथ साथ काफी फिटेटिड भी थी जिस चलते वह कई मौकों पर अनकंफर्टेबल भी नजर आईं. एक मौका तो ऐसा आया कि वह काउच पर बैठने की कोशिश करती हैं लेकिन बैठ ही नहीं पातीं. काफी देर तक ड्रेस एडजस्ट करती हैं और फिर जाकर कुछ पल के लिए वह बैठती हैं.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment