[ad_1]
Last Updated:
ये एक वेब सीरीज, टीनऐज प्यार, रोमांस और दोस्ती की कहानी है. बेले, जेरेमिया और कॉनराड के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई से प्रसारित होगी.

ओटीटी का इस वक्त दबदबा है. लोग वेब सीरीज से लेकर फिल्में तक खूब देखना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी रोमांटिक सीरीज जिसे आप इस वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं. इसकी कहानी और सीन्स आपको इंप्रेस कर देंगे.

यह एक ऐसी वेब सीरीज है जो टीनऐज के प्यार, रोमांस, दोस्ती और जिंदगी के मीठे और तीखे एहसासों को बयां करती है. इसका नाम है ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’. यह वेब सीरीज ओटीटी पर अपने पहले सीजन से ही युवा दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब हुई है.
इस वेब सीरीज में एक लव ट्रांयगल देखने को मिलता है. साथ ही एक दिल छू लेने वाली कहानी, बोल्ड सीन और ढेर सारा प्यार दिखाया गया है. यह सीजन 16 जुलाई से प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा, और हर हफ़्ते एक नया एपिसोड प्रसारित होगा.

अगर हम एपिसोड की रिलीज तारीखों की बात करें तो 1 और 2 एपिसोड– 16 जुलाई, एपिसोड 3 – 23 जुलाई, एपिसोड 4 – 30 जुलाई, एपिसोड 5 – 6 अगस्त, एपिसोड 6 – 13 अगस्त, एपिसोड 7 – 20 अगस्त, एपिसोड 8 – 27 अगस्त, एपिसोड 9 – 3 सितंबर, एपिसोड 10 – 10 सितंबर, एपिसोड 11 (फाइनली) – 17 सितंबर.

इस कहानी में एक है बेले कोंकलिन और जेरेमिया. दोनों के इर्द-गिर्द कई दिलचस्प मोड़ और उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कॉलेज का अपना जूनियर ईयर पूरा करने के बाद, बेले गर्मी की छुट्टियों में जेरेमिया के साथ कजिन्स बीच वापस जाती है. यही से दोनों की जिंदगी में एक नया मोड़ आता है.

बेले, जेरेमिया और कॉनराड, इन तीनों के बीच रोमांटिक सीन और ट्विस्ट हैं. बेले असल में किससे प्यार करती है? वह अपनी जिंदगी बिताना चाहती है? ये सब सवाल आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा.

जेनी हान की सबसे ज़्यादा बिकने वाली तीन किताबों की सीरीज़ ‘वी विल ऑलवेज हैव समर’ से inspired इस सीज़न में टीनएज लव की नज़दीकियों, उलझनों और इमोशंस को दिखाया गया है – यानी जब कोई पहली बार प्यार में पड़ता है, तो उसके दिल में क्या-क्या चलता है, वही सब इसमें बताया गया है.

बेले की ज़िंदगी का अंत कैसे होता है और वह आखिरकार किसे चुनती है, यह जानने के लिए आप इस रोमांटिक सीरीज का आखिरी सीजन देखना न भूलें. जो एपिसोड पहले ही स्ट्रीम हो चुके हैं, उनसे साफ है कि आने वाले एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाले हैं.
[ad_2]
Source link