[ad_1]
Last Updated:
Manoj Kumar Death: मनोज कुमार के निधन से फिल्म इडंस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उन्होंने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे सितारे मनोज कुमार…और पढ़ें

मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था.
हाइलाइट्स
- मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में हुआ निधन.
- उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था.
- कोकिलाबेन अस्पताल में ली अंतिम सांस.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. देशभक्ति से भरपूर कई फिल्में बनाने की वजह से उन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था. उन्होंने हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, दिवंगत मनोज कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिंदगी की सत्यता, अनिश्चितता और मृत्यु के बारे में अपने विचार सामने रखते हुए दिखते हैं. एक्टर कहते हुए नजर आए कि अगले क्षण किसी के भी साथ क्या हो जाएगा, यह किसी को नहीं पता, इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है.
स्टार बनने की चाह रखने वालों को दी थी दुआ
मनोज कुमार ने फिल्म स्टार बनने की चाह रखने वाले लोगों के लिए दुआ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता रहता हूं कि हे प्रभु, जैसे मैं आंखों में सपने लेकर यहां (मुंबई) आया था, वैसे ही अन्य लोग भी यहां आते हैं. ईश्वर आप सभी को सफलता दें, सबके सपने साकार हो. मैं सबका शुभचिंतक हूं.’
अगले पल क्या हो जाए, किसे पता?
इसके साथ ही मनोज कुमार जिंदगी की सच्चाई और चल रही सांस पर भी बात करते नजर आए थे. उन्होंने कहा, ‘देखिए इस पल यह है, अगले पल क्या हो जाए? क्या पता. एक सांस आती है, दूसरी सांस आएगी कि नहीं इसका पता नहीं लगता. अगले क्षण क्या होगा इसकी भविष्यवाणी कोई ज्योतिष भी नहीं कर सकता है.’
हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
मनोज कुमार के निधन के बाद कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने एक बयान में कहा, ‘एक्टर मनोज कुमार जी का सुबह लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे.’
[ad_2]
Source link