[ad_1]
Last Updated:
26 साल के ईशान किशन पिछले एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. नवंबर 2023 में उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था. ईशान अपनी एक गलती के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. बाद में कयास लगाए जा …और पढ़ें

दोहरा शतक लगाने के बाद भी एक साल से बाहर है ईशान किशन
हाइलाइट्स
- ईशान किशन पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं.
- गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भी ईशान की वापसी नहीं हुई.
- ईशान ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम धुंआधार क्रिकेट खेल रही है हर डिपार्टमेंट में टीम शानदार और दमदार प्रदर्शन कर रही हैं पर एक डिपार्टमेंट ऐसा है जहां काम चलाउ काम हो रहा है और वो जगह है विकेटकीपिंग. टीम में ऋषभ पंत तो है पर एक कीपर ऐसा भी है जिसको सबने भुला दिया है. एक ऐसा मैच विनर जो झारखंड का गलियों में टीम इंडिया में वापसी के सपने देख रहा है .
भारतीय क्रिकेट इस मामले में बहुत भाग्यशाली है कि आज उनके पास ऐसे विकेटकीपर की फौज है जो अपनी बल्लेबाजी के दमपर टीम में जगह बना सकते है और मैच जिता भी सकते है पर हैरानी ये है कि टीम के कीपिंग की कमान एक कामचलाउ विकेटकीपर के पास है . अब सवाल ये उठता है कि कौन नहीं चाहता की स्पेशलिस्ट विकेट कीपर खेले, ऋषभ पंत के अलावा भी एक विकेट कीपर देश में बैठा है जो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुका है पर शायद वो कोच और कप्तान को पसंद नहीं या बोर्ड से उनका कुछ पंगा है.
किशन का कसूर क्या है
जिस विकेटकीपर की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज ईशान किशन हैं. 26 साल के ईशान किशन पिछले एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. नवंबर 2023 में उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था. ईशान अपनी एक गलती के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. बाद में कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. मगर अभी भी ईशान अपनी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट का एक मैच ना खेलना और मुबंई इंडियंस की प्रैक्टिस में जाना ईशान को इतना भारी पड़ेगा ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा.
किशन का कमाल
बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में तूफ़ानी दोहरी शतकीय पारी खेल अपनी पहचान बनाई थी. गेंदबाजों की धुनाई करके वह भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन अब वह टीम में जगह पाने के लिए तरस रहे हैं. गौतम गंभीर भी उन्हें मौका देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ईशान किशन ने भारत के लिए 27 एकदिवसीय मैच खेलते हुए 933 रन बनाए हैं। जबकि 32 टी20 मैच में उनके नाम 796 रन दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में 42 के औसत और 102 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले ईशान किशन को फ्यूचर स्टार के तौर पर देखा जा रहा था जो अचानक कैसे बेकार हो गए ये आज भी सबके मन में बड़ा सवाल है .
New Delhi,Delhi
February 25, 2025, 14:00 IST
[ad_2]
Source link