[ad_1]
Last Updated:
Ullu App Row: फिल्म अभिनेता एजाज खान पर मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज. उल्लू ऐप के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लील हरकत करवाने के मामले में एजाज खान और शो के प्रोड्यूसर पर मामला दर्ज.

एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज.
हाइलाइट्स
- एजाज खान पर अश्लील हरकत करवाने का आरोप.
- अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज.
- शो ‘हाउस अरेस्ट’ के प्रोड्यूसर पर भी मामला.
मुंबई. Case Filed Against Ajaz Khan: एक्टर एजाज खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. उल्लू ऐप के रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ से जुड़े मामले में उनके खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. उन पर शो में अश्लील टास्क देने और उनकी मर्जी के खिलाफ काम करवाने का आरोप लगा है. एजाज के अलावा इस रियलिटी शो के प्रोड्यूसर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. एजाज के खिलाफ दर्ज हुए केस की कॉपी सामने आई है, जिसमें पता चलता है कि एक अन्य शख्स राजकुमार पांडे और उल्लू ऐप से संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले, चौतरफा विरोध के बाद उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ, एजाज खान को समन भी जारी हो चुका है. उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के सारे विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं. इस विषय में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने बताया, “पत्रकारों और अन्य सूत्रों से हमें शो के बारे में जानकारी मिली. तो हमने मामले की जांच की और निर्देश दिया है कि शो को तुरंत बंद कर सारा डाटा सुरक्षित करके रखें.”

एजाज खान और उल्लू ऐप के खिलाफ मामला दर्ज.
यशस्वी यादव ने बताया, “हमारे निर्देश पर ऐप ने शो को बंद कर दिया है. यदि हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम एक्शन लेंगे.” बता दें, राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान के साथ ही उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को भी समन भेजकर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा है.
अश्लील कंटेंट का हो रहा विरोध
उल्लू ऐप पर प्रसारित ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लील कंटेंट दिखाने के आरोप के साथ लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ के साथ ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की थी.
हाउस अरेसट के खिलाफ महिलाओं को विरोध
‘हाउस अरेस्ट’ शो के अश्लील कंटेंट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रूपाली चाकणकर ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. वहीं, महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए इसे “अश्लीलता का प्रतीक” बताया. चित्रा वाघ ने एक्स पर शो का एक क्लिप शेयर किया. इस क्लिप में एजाज प्रतियोगियों के साथ अशोभनीय बातचीत करते और उन्हें आपत्तिजनक सीन करने के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं.
[ad_2]
Source link