[ad_1]
Last Updated:
जो लोग एडवेंचर पसंद करते हैं, वह इसके लिए नए-नए तरीकों को खोजते हैं. इससे उन्हें एक अलग तरह का रोमांच महसूस होता है. इसीलिए कई लोग ज्वालामुखी देखने के लिए पहुंच जाते हैं. यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन स…और पढ़ें

भारत के अंडमान और निकोबार के बैरन आइलैंड में एक्टिव ज्वालामुखी है पर वहां जाने की इजाजत नहीं है. (Image-Canva)
Volcano tourism: अक्सर लोग सुकून की तलाश में नदी, पहाड़ या समुद्र के बीच रहकर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें खतरों से खेलना पसंद होता है और वह एडवेंचर से भरपूर वेकेशन की तलाश करते रहते हैं. ऐसे सैलानियों के बीच वोल्केनो टूरिज्म बहुत पॉपुलर है. वह दुनियाभर के ज्वालामुखी की सैर करना चाहते हैं और नेचर की अद्भुत घटनाओं को करीब से देखना चाहते हैं. यह टूरिज्म जोखिम भरा है इसलिए इसमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है.
इन जगहों पर होता है वोल्केनो टूरिज्म
दुनिया में वैसे तो कई ज्वालामुखी हैं लेकिन कुछ ही देशों में इन्हें टूरिस्ट को दिखाने की इजाजत है. यह ज्वालामुखी झील, समुद्र या पहाड़ों के बीच हैं. इन जगहों को तभी सैलानियों के लिए खोला जाता है जब सेफ हों. अगर ज्वालामुखी फटा हो, लावा चारों तरफ बिखरा हो, तब इन जगहों को बंद कर दिया जाता है.
आइसलैंड: आइसलैंड के खूबसूरत नजारे आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में देखे होंगे. यह देश बहुत अद्भुत है. प्रकृति का असली सौंदर्य यहां देखा जा सकता है. यह देश ज्वालामुखी के लिए मशहूर है. यहां 32 एक्टिव वोल्केनो हैं. इन पर लोग चलते हैं, घूमते हैं और पृथ्वी से निकल रहे धुएं को देखते हैं.
इटली: इस देश में वोल्केनो टूरिज्म बहुत पॉपुलर है. नेपल्स के पास माउंट वेसुवियस और सिसली में माउंट एटना और माउंट स्ट्रॉम्बोली सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र है.
इंडोनेशिया: इंडोनेशिया भले ही कोस्टल देश है लेकिन यहां कई एक्टिव वोल्केनो हैं जिनकी लोकल लोग पूजा करते हैं और टूरिस्ट इन्हें देखने पहुंचते हैं. यहां माउंट मेयोन, माउंट रिंजानी, बातूर, ब्रोमो और इजेन ज्वालामुखी प्रमुख हैं.
हवाई: इस देश के बीच दुनियाभर में पॉपुलर है. यहां का अनोखा कल्चर भी हर किसी को अट्रैक्ट करता है लेकिन यहां के ज्वालामुखी भी खूब पसंद किए जाते हैं. माउंट किलाउआ में हर साल लाखों सैलानी ज्वालामुखी देखने पहुंचते हैं.

ज्वालामुखी को दिखाने से पहले सैलानियों का मेडिकल चेकअप हो सकता है (Image-Canva)
20 हजार रुपए से शुरू पैकेज
पृथ्वी पर ऐसे कई रहस्य जिनसे अधिकतर लोग अनजान हैं. इनमें एक ज्वालामुखी भी है. वैज्ञानिक तो इन जगहों पर जाकर रिसर्च करते रहते हैं लेकिन आम लोग यहां पहुंचने का कम ही सोच पाते हैं. जो लोग एडवेंचर लवर हैं वह वोल्केनो टूरिज्म पसंद करते हैं. इसमें उन्हें एक्टिव और सुप्त दोनों तरह के ज्वालामुखी देखने का मौका मिलता है. यह पैकेज 20 हजार रुपए से शुरू होते हैं जो 1 लाख रुपए तक जाते हैं.
सैलानी इन बातों का रखें ध्यान
ज्वालामुखी के पास घूमना खतरनाक है इसलिए हर खतरे के लिए खुद को पहले से तैयार रखना जरूरी है. इस तरह के टूर हमेशा एक्सपर्ट गाइड के साथ कराए जाते हैं. लावा कभी भी फूट सकता है इसलिए खुद की सुरक्षा रखना जरूरी है. इन जगहों पर राख और जहरीली गैसें हवा में मौजूद होती हैं इसलिए इस टूर पर हमेशा डस्क मास्क, डंप कपड़ा, गॉगल्स, पानी, फ्लैशलाइट साथ रखें. वोल्केनो तक पहुंचने के लिए चलना बहुत पड़ता है इसलिए हमेशा आरामदायक जूते और कपड़े पहनें. पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में ऑक्सीजन की कमी ना हो. अगर सांस की दिक्कत है तो जगहों पर जाने से बचें.
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें
[ad_2]
Source link