Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एमएस धोनी और ऋषभ पंत, साक्षी पंत की शादी में मस्ती करते दिखे. धोनी का ‘तू जाने ना’ गाना गाते हुए वीडियो भी वायरल हो गया. धोनी जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेंगे. पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे.

एमएस धोनी इस बार सिर्फ नाचे ही नहीं, झूम-झूमकर गाते भी रहे, देखें VIDEO

ऋषभ पंत की बहन की शादी में एमएस धोनी ने डांस भी किया और गाना भी गाया.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी ने गाया गाना.
  • एमएस धोनी का गाना ‘तू जाने ना’ हो गया वायरल.
  • ‘दमा दम मस्त कलंदर’ में डांस करते हुए भी नजर आए धोनी.

नई दिल्ली. भारत के ज्यादातर क्रिकेटर जब आईपीएल की तैयारियों में व्यस्त हैं, तब एमएस धोनी और ऋषभ पंत को मस्ती करते देखे जा रहे हैं. पूर्व कप्तान एमएस धोनी हाल ही में ऋषभ पंत की बहन साक्षी के संगीत समारोह में शामिल हुए थे. इस समारोह में धोनी को पंत और सुरेश रैना के साथ डांस करते हुए देखा गया. डांस के बाद अब धोनी का गाना गाते हुए भी एक वीडियो वायरल है.

एमएस धोनी का नया वीडियो ‘तू जाने ना’ गाने का है. धोनी और पंत को प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन के साथ यह गाना गाते हुए देखा गया. स्टेबिन बेन को साक्षी पंत की शादी में आमंत्रित किया गया था. इससे पहले एमएस धोनी, ऋषभ पंत और सुरेश रैना का ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

साक्षी पंत ने बुधवार को बिजनेसमैन अंकित चौधरी से देहरादून में शादी की. यूके में पढ़ी साक्षी अपने ट्रैवल डायरीज और फैशन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अंकित से 2024 में सगाई की थी, जिसमें धोनी भी मौजूद थे. धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ शादी में भी पहुंचे. उनकी बेटी जीवा किसी भी तस्वीर या वीडियो में नजर नहीं आई.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment