[ad_1]
Last Updated:
एम्स नई दिल्ली और जर्मनी की ड्रेसडेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी मिलकरआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी का इस्तेमाल कर मरीजों के इलाज के लिए नए रास्ते तलाशेंगे. हाल ही में एम्स के 6 …और पढ़ें

बता दें कि टीयूडी और एम्स दिल्ली मिलकर हेल्थकेयर में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ट्रांसलेशनल रिसर्च, क्लीनिकल इंटीग्रेशन और डिजिटल तकनीक पर काम करेंगे. इससे मरीजों के इलाज में न केवल तकनीक का उपयोग एडवांस लेवल पर होगा बल्कि नए-नए इनोवेशंस से जटिल से जटिल बीमारियों के इलाज की प्रक्रिया में भी सुधार होना संभव होगा. वहीं प्रोफेसर रीमा दादा ने बताया कि एम्स और ड्रेसडेन यूनिवर्सिटी मिलकर ये बता रहे हैं कि कैसे एकेडमिया, क्लिनिकल मेडिसिन और टेक्नोलॉजी मिलकर काम कर सकते हैं और इसे ग्लोबल स्केल पर मरीजों के उन्नत इलाज में बदल सकते हैं.
15 से 18 जुलाई को जर्मनी में हुई वर्कशॉप में डायग्नोसिस से थेरेपी तक हेल्थकेयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और एक्सटेंडेड रियिलटी के इस्तेमाल के नए रास्तों को तलाशा गया.इस दौरान एम्स नई दिल्ली से निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास, डॉ. संदीप अग्रवाल एचओडी पीडियाट्रिक सर्जरी, डॉ. नीतीश नायक प्रोफेसर कार्डियोलॉजी, डॉ एमडी रे प्रोफेसर सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. अनीता धर प्रोफेसर सर्जिकल डिसिप्लिन, डॉ. कृतिका रंगराजन एसोसिएट प्रोफेसर रेडियो डायग्नोसिस शामिल हुए.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
[ad_2]
Source link