Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

स्‍पेसेक्‍स और टेसला के माल‍िक एलन मस्‍क अब डोनल्‍ड ट्रंप के DOGE का ह‍िस्‍सा हैं. क्‍या है DOGE और एलन मस्‍क इसमें क्‍या करेंगे. र‍िपोर्ट के अनुसार एलन मस्‍क DOGE के काम में इतने बीजी हैं क‍ि वो आजकल उसी ऑफ‍िस…और पढ़ें

एलन मस्क ने सरकारी ऑफिस को ही बना लिया बेडरूम, क्या-क्या करते हैं वहां? मिल गई डिटेल

एलन मस्‍क DOGE के काम में बीजी

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क DOGE के ऑफिस में सो रहे हैं.
  • DOGE का उद्देश्य सरकारी खर्च में कटौती करना है.
  • मस्क ने वाइट हाउस के लिंकन बेडरूम का प्रस्ताव ठुकराया.

नई द‍िल्‍ली. जब एलन मस्‍क की बात आती है तो आपके द‍िमाग में एक ही बात आती है- एलन मस्‍क कुछ भी कर सकते हैं. लेक‍िन इसके साथ ही मस्‍क के बारे में ये बात भी मशहूर है क‍ि वो अपने काम को लेकर बहुत मेहनती और कम‍िटेड रहते हैं. इसका एक उदाहरण अभी देखने को म‍िल रहा है. एक र‍िपोर्ट सामने आई है, ज‍िसमें कहा गया है क‍ि इन द‍िनों एलन मस्‍क वाशिंगटन डीसी में मौजूद DOGE के ऑफ‍िस में ही सो रहे हैं. DOGE का ऑफ‍िस वाइट हाउस से बस कुछ दूरी पर ही है.

हाल ही में एक हाई-प्रोफाइल डिनर में मस्क ने कहा था क‍ि उन्हें तो वाइट हाउस के लिंकन बेडरूम में रहने के लिए भी इंवाइट किया गया था. हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव को स्‍वीकर नहीं क‍िया. ऐसा माना जा रहा है क‍ि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टीम से कुछ दूरी बनाए रखने के लिए मस्‍क ने ये फैसला क‍िया. क्‍योंक‍ि चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स ने उन्हें वेस्ट विंग में कार्यालय स्थान देने से इनकार कर दिया था, जैसा कि डेली मेल ने बताया है.

यह भी पढ़ें : स्टारलिंक ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड लाइसेंस के लिए मानी भारत की शर्तें, पूरी करेगा सिक्योरिटी और डेटा स्‍टोरेज की जरूरतें

क्‍या है DOGE ? (What is DOGE)
DOGE, शब्‍द सुनकर आपके द‍िमाग पहला सवाल यही आ रहा होगा क‍ि ये क्‍या है? तो आपको बता दें क‍ि ये क‍िसी कुत्‍ते या ब‍िटक्‍वाइन का नाम नहीं हैं, बल्‍क‍ि ये एक ऑफ‍िस है और इसका फुल फॉर्म है – ड‍िपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट एफ‍िश‍िएंसी (DOGE). ये डोनाल्‍ड ट्रंप का महत्‍वकांक्षी प्रोजेक्‍ट है, ज‍िसको मस्‍क संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ChatGPT बनाम DeepSeek: चीन के मॉडल ने दी अमेरिकी कंपनी को चुनौती, दोनों में क्या फर्क? कौन बेहतर?

DOGE का उद्देश्य सरकारी खर्च में कटौती करना है और एफ‍िश‍िएंसी में सुधार करना है. विभाग ने पहले ही गैरजरूरी नियुक्तियों को कम करके और कुछ कार्यक्रमों को खत्‍म करके हर द‍िन लगभग 1 बिलियन डॉलर की बचत की है. आप इसे यूं समझें क‍ि ज‍िन नीतियों को मस्क कभी भी पसंद नहीं करते थे, उन्‍हें हटा द‍िया गया है. इसका लक्ष्य हर दिन 3 बिलियन डॉलर से अधिक की बचत करना है.

DOGE ऑ‍फ‍िस में क्‍यों सो रहे मस्‍क?
आपको याद होगा जब एलन मस्क ने टेस्ला की शुरुआत की थी, तब वो फैक्ट्री के फर्श पर सोया करते थे. इसके बाद जब साल 2022 में ट्विटर (अब एक्स) का कार्यभार संभाला, तो उन्होंने कर्मचारियों से लंबे समय तक काम करने की मांग की और खुद भी उनके साथ डटे रहे. जो लोग मस्‍क के मानकों पर पर खरे नहीं उतरे,  उन लोगों को निकाल दिया गया. अब, मस्‍क DOGE में भी वही तीव्रता ला रहे हैं.

homebusiness

एलन मस्क ने सरकारी ऑफिस को बना लिया बेडरूम, क्या करते हैं वहां? मिल गई ड‍िटेल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment