Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

एलोवेरा को लोग आयुर्वेदिक औषधि और ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करते हैं. खासकर जब बात स्किन ग्लो, बालों की चमक और पेट की सफाई की आती है, तो एलोवेरा को चमत्कारी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हरे-हरे पौधे का जूस कुछ लोगों के लिए ज़हर बन सकता है? जी हां, एलोवेरा हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता. अगर बिना सोचे-समझे इसका सेवन किया जाए, तो ये सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक 
अगर कोई महिला प्रेग्नेंट है और वो एलोवेरा का जूस पी रही है, तो यह उसकी सेहत और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है. एलोवेरा में एक तरह का पदार्थ होता है जिसे ‘लेटेक्स’ कहा जाता है. यह गर्भाशय को सिकोड़ने लगता है, जिससे मिसकैरेज या समय से पहले डिलीवरी होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर से पूछे बिना एलोवेरा का जूस बिल्कुल न पिएं.

जो महिलाएं बच्चे को दूध पिला रही हैं, वो रहें दूर
स्तनपान कराने वाली माएं भी अगर एलोवेरा का सेवन करती हैं, तो उसका असर बच्चे तक पहुंच सकता है. एलोवेरा के कुछ तत्व दूध के ज़रिए बच्चे के शरीर में चले जाते हैं, जिससे उसे पेट दर्द, दस्त या गैस जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए ऐसे समय में इसका सेवन बंद रखना चाहिए.

डायबिटीज के मरीजों को हो सकता है ब्लड शुगर में खतरा
एलोवेरा का जूस ब्लड शुगर यानी खून में शक्कर की मात्रा को कम कर सकता है. वैसे तो डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर कम करने की ज़रूरत होती है, लेकिन अगर एलोवेरा के साथ दवा भी चल रही हो, तो ब्लड शुगर बहुत ज्यादा गिर सकता है, जिससे कमजोरी, बेहोशी या यहां तक कि शॉक तक आ सकता है. ऐसे में एलोवेरा पीने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूरी है.

लो बीपी वालों को चक्कर आ सकते हैं
एलोवेरा का असर सिर्फ ब्लड शुगर पर ही नहीं, बल्कि ब्लड प्रेशर यानी रक्तचाप पर भी पड़ता है. अगर किसी का बीपी पहले से ही कम रहता है या वो ब्लड प्रेशर की दवा ले रहा है, तो एलोवेरा का सेवन उसकी परेशानी बढ़ा सकता है. इससे अचानक चक्कर, थकावट या बेहोशी जैसी स्थिति बन सकती है.

कमजोर किडनी वालों के लिए हो सकता है खतरा
किडनी यानी गुर्दे हमारे शरीर के फिल्टर होते हैं, जो खून को साफ करते हैं. लेकिन एलोवेरा में कुछ ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. खासकर जिन लोगों की किडनी पहले से कमजोर है, उनके लिए एलोवेरा का सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है.

एलर्जी की प्रॉब्लम वालों को हो सकती है स्किन और सांस की दिक्कत
कुछ लोगों को एलोवेरा से एलर्जी हो सकती है, जिससे उन्हें स्किन पर रैश, खुजली या जलन जैसी शिकायत हो सकती है. कभी-कभी यह एलर्जी इतनी गंभीर हो जाती है कि सांस लेने में दिक्कत तक आने लगती है. अगर पहले कभी एलोवेरा से कोई रिएक्शन हुआ हो, तो उसका सेवन न करें.

NOTE: यह लेख AI द्वारा तैयार किया गया है. इसमें दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान और इंटरनेट पर उपलब्ध स्वास्थ्य तथ्यों पर आधारित है। किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें. News18 इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की पुष्टि या दावा नहीं करता.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment