Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

एल्विश यादव ने पॉडकास्ट में चुम दरांग का मजाक उड़ाया और रेसिस्ट कमेंट किए, जिससे विवाद बढ़ा. फिर चुम ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया. अब खबर है कि अब नेशनल कमीशन ऑफ वुमेन ने समन भेजा.

एल्विश यादव और रजत दलाल के रेसिस्ट कमेंट्स पर हंगामा, नेशनल कमीशन ऑफ वुमेन ने भेजा समन

एल्विश को आया समन…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • एल्विश यादव ने पॉडकास्ट में चुम दरांग का मजाक उड़ाया.
  • नेशनल कमीशन ऑफ वुमेन ने एल्विश यादव को समन भेजा.
  • चुम दरांग ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया.

रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं और अब इसी तरह का एक और मामला एल्विश यादव के लिए मुश्किल बन गया है. कुछ दिन पहले, एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चुम दरांग का मजाक उड़ाया था. इस पॉडकास्ट में उनके साथ रजत दलाल भी थे. उन्होंने चुम के नॉर्थ ईस्ट से होने को लेकर रेसिस्ट कमेंट भी किए थे, जिससे विवाद बढ़ गया.

नेशनल कमीशन ऑफ वुमेन ने एल्विश यादव को समन भेजा है और उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. एल्विश ने चुम के नाम और उनकी फिल्मों का भी मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था, ‘चुम का नाम ही अश्लील है, और उसने क्या काम किया है?’

चुम दरांग का जवाब

इस पर चुम ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी और कहा कि दोनों ने सिर्फ उनके नाम का ही नहीं, बल्कि फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का भी अपमान किया है. चुम ने ये भी कहा कि हमें ह्यूमर और नफरत के बीच एक सीमा बनानी चाहिए.

विवादित क्लिप का एडिट होना

चुम ने बताया कि उनकी फिल्म ‘गंगुबाई’ में काफी मेहनत की थी, लेकिन बाद में शो से विवादित क्लिप को एडिट कर दिया गया. इस पर रजत दलाल ने कहा कि ये पॉडकास्ट स्क्रिप्टेड था और उन्होंने खुद से कुछ भी नहीं कहा.

एल्विश ने अपने शो में करणवीर मेहरा का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि चुम को कोई कैसे पसंद कर सकता है, उन्हें लगता है कि चुम को कोविड हुआ था और उसका टेस्ट खराब था.

सोशल मीडिया पर एल्विश को ट्रोल किया गया

एल्विश का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. इस पर एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा कि रेसिस्ट शब्द को लेकर काफी हो-हल्ला मच रहा था, लेकिन उन्होंने सिर्फ चुम को बोला था. अगर किसी को उनका कहना बुरा लगा, तो उन्होंने उस हिस्से को डिलीट कर दिया है और अब वो नेगेटिविटी नहीं चाहते. अब देखना ये है कि आगे क्या होता है…एल्विश के लिए मुसिबत बढ़ेगी या सब सही हो जाएगा.

homeentertainment

एल्विश यादव और रजत दलाल के रेसिस्ट कमेंट्स पर हंगामा, NCW ने भेजा समन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment