Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Most Test wickets by non-Asian bowlers in Asia: ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन और शेन वार्न के अलावा कोई भी गैरएशियाई गेंदबाज एशिया में 100 विकेट नहीं ले सका है.

एशिया में आकर सबसे अधिक शिकार किसने किए? शेन वार्न-मैक्ग्रा या एंडरसन नहीं तो कौन, जवाब कर देगा हैरान

नाथन लायन और जोश हेजलवुड. (AP)

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रिकॉर्ड बुक में कई जोड़ गया. स्टीव स्मिथ ने इस मैच में जहां शतक बनाकर राहुल द्रविड़ और जो रूट की बराबरी की तो नाथन लायन ने शेन वार्न का रिकॉर्ड ही तोड़ डाला. ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने इस मैच में 3 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने एशिया में अपने विकेटों की संख्या 150 पहुंचा दी है. इसके साथ ही लायन एशिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गैरएशियाई बॉलर बन गए हैं.

नाथन लायन से पहले एशिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गैरएशियाई बॉलर शेन वॉर्न थे. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने एशिया में 147 विकेट झटके हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले नाथन लायन के भी एशिया में 147 विकेट ही थे. उन्होंने मैच के पहले दिन 3 विकेट झटककर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया.

नाथन लायन और शेन वार्न के अलावा कोई भी गैरएशियाई गेंदबाज एशिया में 100 विकेट नहीं ले सका है. न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी 98 विकेट के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. वेटोरी के बाद जेम्स एंडरसन और डेल स्टेन 92-92 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. ग्लेन मैक्ग्रा ने एशिया में 72 विकेट झटके हैं.

नाथन लायन श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लेकर एक और माइलस्टोन के करीब पहुंच गए हैं. वे एक विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 550 शिकार पूरे कर लेंगे. नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बनेंगे. उनसे पहले मुरलीधरन, शेन वार्न, जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्रा भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

homecricket

वार्न-मैक्ग्रा या एंडरसन नहीं… तो एशिया में आकर सबसे अधिक शिकार किसने किए?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment