[ad_1]
Last Updated:
Apple MacBook Air M4 को Flipkart से सस्ते में खरीदा जा सकता है. ऑफर के बाद इसे 59,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

ऐपल के प्रोडक्ट्स किसे पसंद नहीं होते हैं, और अगर बात मैकबुक की हो तो हर कोई चाहेगा कि इसे खरीद लिया जाए. लेकिन इसके महंगे दाम को देखते हुए ज्यादातर लोग इसके ऑफर का इंतज़ार करते हैं. अगर आप भी मैकबुक के लिए किसी डील का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. MacBook Air M4 को फ्लिपकार्ट पर कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस मैकबुक एयर M4 को कंपनी ने मार्च 2025 में लॉन्च किया था, जो M4 चिपसेट के साथ आता है. ये पिछले M3 मॉडल के मुकाबले ज्यादा तेज़ और पावर-एफिशिएंट है. आइए जानते हैं इसपर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

ऐपल MacBook Air M4 (16GB RAM, 256GB स्टोरेज, 13.6-इंच डिस्प्ले, सिल्वर कलर) की ऑफिशियल कीमत 99,900 रुपये है. लेकिन Flipkart पर ये 94,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी कई ऑफर्स भी दे रही है.

अगर आप अपना पुराना MacBook Air M2 एक्सचेंज करते हैं और वह बेहतरीन कंडीशन में है, तो आपको 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 69,990 रुपये हो जाएगी.

यही नहीं, अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इन सभी ऑफर्स को मिलाकर आप ये डिवाइस सिर्फ 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी लगभग 1 लाख की कीमत वाले MacBook Air M4 को आप 60,000 रुपये से भी कम में घर ला सकते हैं.

MacBook Air M4 के फीचर्स: इसमें 13.6-इंच का Liquid Retina डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस दी जाती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें नया Apple M4 चिपसेट दिया गया है, जो MacBook को तेज़ और पावर-एफिशिएंट बनाता है.

डिवाइस में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज है, जो मल्टीटास्किंग और स्टोरेज के लिए काफी है. ये macOS Sequoia पर काम करता है, जिसमें Apple Intelligence जैसी नई AI फीचर्स शामिल हैं.

वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP कैमरा दिया गया है, जो 1080p HD रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. कैमरे में डेस्क व्यू जैसे फीचर्स भी हैं. ऑडियो के लिए इसमें 4-स्पीकर सिस्टम है, जो Spatial Audio और Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं. बैटरी की बात करें तो 13-इंच मॉडल में 53.8Wh बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है.
[ad_2]
Source link